बिग बॉस 19 में बसीर अली और नेहल की बढ़ती नजदीकियां,
दो ब्रेकअप के बाद फिर शुरू हुई नई लव स्टोरी
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
बिग बॉस 19 में इन दिनों कंटेस्टेंट बसीर अली और नेहल चुडासमा की नजदीकियां चर्चा में हैं। दोनों के बीच बढ़ती बातचीत और साथ बिताए पल घर के बाकी सदस्यों का भी ध्यान खींच रहे हैं। इससे पहले बसीर की नेहल की दोस्त फरहाना भट्ट के साथ भी नजदीकियां सुर्खियों में रह चुकी हैं। शो में दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं, वहीं बसीर का पुराना रिलेशनशिप इतिहास भी अब चर्चा का विषय बन गया है।
फरहाना भट्ट संग भी जुड़ा था नाम बसीर अली ने यूट्यूब और मॉडलिंग के जरिए पहचान बनाई और फिर ‘रोडीज़ राइजिंग’ जैसे रियलिटी शो से पॉपुलैरिटी हासिल की। अब बिग बॉस 19 में वह नेहल चुडासमा के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं। दोनों की बढ़ती नजदीकियों ने फैंस को भी चर्चा का नया मुद्दा दे दिया है। इससे पहले वह घर की एक और सदस्य फरहाना भट्ट के साथ अपने बॉन्ड को लेकर चर्चा में आए थे। फरहाना ने मजाक में यह तक कहा था कि “वो मेरी जैसी लड़की को झेल नहीं पाएगा।”
दो बार टूट चुका है रिश्ता बिग बॉस में आने से पहले एक इंटरव्यू में बसीर ने कहा था, “मैं रिलेशनशिप के लिए हमेशा ओपन हूं। 5वीं क्लास में मेरी पहली गर्लफ्रेंड थी।” रियलिटी शोज़ में उनका नाम कई बार जुड़ चुका है। ‘स्प्लिट्सविला’ के दौरान उनका नाम नैना सिंह से जुड़ा, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। इसके बाद बसीर ने निकिता भामिदिपति के साथ भी नजदीकियां बढ़ाईं, मगर यह रिश्ता भी विवादों में खत्म हुआ। निकिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका रिश्ता ‘अब्यूजिव’ था।
अब नेहल के साथ दिख रहे हैं करीब इन दिनों बिग बॉस 19 में बसीर और नेहल के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते, बातें करते और सपोर्ट करते दिखते हैं। घर के बाकी सदस्य मानते हैं कि यह सब “गेम स्ट्रैटेजी” का हिस्सा है, लेकिन बसीर और नेहल का कहना है कि उनके रिश्ते को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है। दोनों के मुताबिक, जो भी है, सच्चा है और रियल है।
क्या शो के बाद भी टिकेगा रिश्ता? बिग बॉस के इतिहास में कई ऐसे कपल्स रहे हैं जिनके रिश्ते शो के अंदर शुरू हुए, लेकिन बाहर आते ही टूट गए। अब फैंस को इंतजार है कि बसीर और नेहल की लव स्टोरी कितनी आगे जाती है। क्या ये रिश्ता घर से बाहर भी कायम रहेगा या फिर शो के खत्म होते ही यह भी बाकी रिलेशनशिप्स की तरह बीते दिनों की बात बन जाएगा ।