बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क ने बढ़ाया ड्रामा,
घरवालों में हुई झड़प और बहस
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
बिग बॉस 19 अब अपने सफर के दूसरे पड़ाव में प्रवेश कर चुका है और फिनाले की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। जैसे-जैसे मुकाबला कड़ा होता जा रहा है, प्रतियोगी अपनी रणनीति बदल रहे हैं, नए गठबंधन बन रहे हैं और पुरानी दोस्तियां टूटती नजर आ रही हैं। घर में लगातार ड्रामे, बहस और इमोशनल नाटक चल रहा है। इसी बीच घरवाले इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क के लिए कमर कस रहे हैं। फैंस भी बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि इस हफ्ते नया कप्तान कौन बनेगा।
कैप्टेंसी टास्क में हुआ हंगामा
निर्माताओं ने हाल ही में एक नया प्रोमो जारी किया, जिसमें टास्क की झलक दिखाई गई। प्रोमो के अनुसार, हर जोड़ी को ज्यादा पॉइंट्स कमाने होंगे ताकि वो कैप्टेंसी की दावेदारी अपने नाम कर सके। टास्क में घरवालों को दो-दो की जोड़ी बनानी होती है और उन्हें टूटी हुई बाल्टी का इस्तेमाल करके कुछ चीजें उठानी होती हैं। चुनौती यह है कि बाल्टी को संतुलित रखते हुए दौड़कर चीजें दूसरी टीम से पहले गिरानी हों।
अमाल मलिक पर भड़के घरवाले
कैप्टेंसी टास्क की शुरुआत अमाल मलिक और फरहाना भट्ट की जोड़ी से हुई। दोनों अपनी-अपनी चीजों को लेकर तय जगह तक पहुंचने की कोशिश में लगे थे, लेकिन अमाल गलती से पास खड़ी कुणिका सदानंद को धक्का दे देते हैं। इससे घरवालों में तनाव पैदा हो जाता है और माहौल कुछ क्षणों के लिए भारी हो जाता है अगले राउंड में घरवाले दूसरी चीजों के साथ दौड़ते नजर आते हैं। इस दौरान बिग बॉस घोषणा करते हैं, “अगले राउंड के लिए साइंटिस्ट के दिमाग में है चम्मच।” टास्क की संचालक अशनूर कौर मृदुल तिवारी को हाथों से चीजें न उठाने की चेतावनी देती हैं। वहीं गौरव खन्ना भी बीच में आकर उन्हें सलाह देते हैं ताकि खेल निष्पक्ष रूप से चल सके।
कैप्टेंसी टास्क बनी मुसीबत
जैसे-जैसे टास्क आगे बढ़ता है, घरवालों के बीच बहस और झड़पें बढ़ती हैं। कुछ कंटेस्टेंट ड्रॉप पॉइंट की ओर दौड़ते हुए एक-दूसरे को धक्का देते और रोकते नजर आते हैं, जिससे घर के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। टास्क की प्रतिस्पर्धा और तीखी बहसों ने दर्शकों को पूरी तरह मनोरंजन और ड्रामे में बांध रखा है। फैंस का ध्यान अब इस बात पर है कि आखिर कौन होगा इस हफ्ते का नया कप्तान, और किसकी रणनीति घर में सबसे आगे साबित होगी।