Bigg Boss 19: फैमिली वीक खत्म, वीकेंड का वार में होगी सख्त कार्रवाई;
दो कंटेस्टेंट्स बाहर होने की चर्चा तेज
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बिग बॉस 19 का यह हफ्ता दर्शकों के लिए बेहद खास रहा। फैमिली वीक के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने शो में आकर उन्हें मोटिवेट किया और उनके गेम पर अपनी राय भी दी। घर में कई इमोशनल और मजेदार पल देखने को मिले। अब फैमिली वीक खत्म हो चुका है और शो एक बार फिर अपने असली रंग में लौटने वाला है। वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स को उनके व्यवहार और गेम पर कड़ा रियेलिटी चेक देने के लिए तैयार हैं। इसी के साथ सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस हफ्ते शो से कौन बाहर होगा—क्योंकि चर्चा है कि इस बार एक नहीं बल्कि दो लोग घर से बेघर होंगे।
फिनाले से पहले दो कंटेस्टेंट्स के बाहर होने की चर्चा
शो के ग्रैंड फिनाले में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार ये चर्चा चल रही है कि इस बार डबल एविक्शन होगा। मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड में कुनिका सदानंद, मालती चाहर और तान्या मित्तल के नीचे होने की खबर है। बिग बॉस अपडेट्स देने वाले कई सोशल मीडिया पेजेस पर भी यही नाम ट्रेंड कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स में दावा—कुनिका सदानंद और मालती चाहर बाहर होंगी
बिग बॉस से जुड़े पेज ‘द खबरी’ के अनुसार, कुनिका सदानंद इस हफ्ते शो से बाहर हो चुकी हैं। साथ ही, मालती चाहर भी वोटिंग में काफी पीछे चल रही हैं, इसलिए उनके जाने की भी चर्चा तेज है। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस एविक्शन के बारे में बात कर रहे हैं। कई लोग कुनिका के बाहर होने पर खुश हैं, जबकि कुछ का मानना है कि तान्या मित्तल या फरहाना भट्ट को बाहर होना चाहिए था।
सलमान खान लगाएंगे अमाल मलिक की क्लास
दूसरी ओर, इस वीकेंड का वार में संगीतकार अमाल मलिक को सलमान खान की कड़ी फटकार मिलने वाली है। पिछले हफ्ते अमाल ने गौरव के कैप्टन बनने पर बिग बॉस को बायस्ड कहा था और शो में रहने की परवाह न होने की बात कही थी। वीकेंड का वार की झलकियों में सलमान यह तक कहते दिखे कि अगर वह होते, तो अमाल को शो से निकलवा देते। इसके अलावा, अमाल द्वारा रोहित शेट्टी से की गई बदतमीजी भी सलमान के निशाने का कारण बनेगी