बिग बॉस 19 में फैमिली वीक की धूम,
गौरव खन्ना से मिलने पहुंचीं पत्नी आकांक्षा—घर में छाया इमोशनल और फनी माहौल
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। शो खत्म होने में सिर्फ 3 हफ्ते बचे हैं और दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, मेकर्स ने घरवालों को वह तोहफा दे दिया जिसका वे पहले दिन से इंतजार कर रहे थे—फैमिली वीक। इस खास हफ्ते में हर कंटेस्टेंट के परिवार वाले बिग बॉस हाउस में आकर उन्हें मोटिवेट कर रहे हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें गौरव खन्ना की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला की एंट्री ने माहौल को भावुक और मजेदार दोनों बना दिया।
गौरव खन्ना को सपोर्ट करने पहुंचीं पत्नी आकांक्षा नए प्रोमो में दिखाया गया है कि गौरव खन्ना घर में चलते-चलते अपने परिवार की एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। तभी बिग बॉस हाउस में उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला की एंट्री होती है। उन्हें देखते ही गौरव भावुक हो जाते हैं, लेकिन तभी बिग बॉस फ्रीज बोल देते हैं, जिससे वह अपनी पत्नी को छू भी नहीं पाते। कुछ देर बाद रिलीज होने पर गौरव दौड़कर आकांक्षा को गले लगा लेते हैं और उनके गालों पर किस करते हैं। यह पल घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट को इमोशनल कर देता है।
बिग बॉस ने किया मजेदार खेल, घरवालों में छाई हंसी लिविंग रूम में पहुंचने के बाद एक बार फिर बिग बॉस गौरव को फ्रीज कर देते हैं। इस पर आकांक्षा मजाकिया अंदाज में बिग बॉस से कहती हैं,“रिलीज कर दो वरना मैं गौरव को एडल्ट वाली पप्पी कर दूंगी।” पीछे से अमाल मलिक इस पर मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए चिल्लाते हैं,“हाँ दे दो, दे दो!” तभी बिग बॉस कहते हैं, “गौरव… कुछ नहीं।” यह सुनकर घर का माहौल हंसी से गूंज उठता है और सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
कुनिका सदानंद के बेटे अयान की एंट्री से फैमिली वीक की शुरुआत फैमिली वीक की शुरुआत अभिनेत्री कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल की एंट्री से होती है। बेटे को देखकर कुनिका खुशी से झूम उठती हैं। मजाक में वह यह भी कहती हैं कि वह अशनूर से अपने बेटे की शादी कराना चाहती हैं। बाद में अशनूर के पिता भी शो में आते हैं और कुनिका फिर से उसी बात को दोहराती हैं, जिस पर अशनूर और अयान दोनों हंस पड़ते हैं। इसके अलावा फरहाना की मां भी जल्द ही घर में प्रवेश कर अपनी बेटी को सपोर्ट करती नजर आएंगी। फैमिली वीक की शुरुआत के साथ शो का माहौल भावनाओं, प्यार और मस्ती से भर गया है। आने वाले दिनों में और भी घरवालों के परिवार पहुंचेंगे, जिससे बिग बॉस हाउस में और दिल छू लेने वाले पल देखने को मिलेंगे।