बिग बॉस 19 फैमिली वीक की धमाकेदार शुरुआत,
तान्या–फरहाना का झगड़ा बना चर्चा का विषय
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
बिग बॉस 19 का फिनाले करीब है और घर में माहौल पहले से ज्यादा तनावपूर्ण हो चुका है। सभी कंटेस्टेंट्स जीत की रेस में बने रहने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। इसी बीच शो में फैमिली वीक की शुरुआत हुई, जिसका सभी प्रतिभागियों को बेसब्री से इंतजार था। इस खास हफ्ते की शुरुआत कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल की एंट्री से हुई। अयान को देखकर कुनिका का चेहरा खुशी से खिल उठा, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद घर में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के बीच हुई बहस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
तान्या और फरहाना के बीच बढ़ा तनाव
फैमिली वीक की शुरुआत के साथ ही घर में एक अप्रत्याशित झगड़ा देखने को मिला। तान्या, फरहाना से नाराज हो जाती हैं जब फरहाना उनके बगल में थूकने लगती हैं। इस पर तान्या कहती हैं, “यहां पर थूक मत।”तान्या की बात सुनकर फरहाना भड़क जाती हैं और जवाब देती हैं, “मेरा दिमाग खराब मत करो। जानबूझकर चीजें पॉइंट आउट कर रही है। ठीक कर खुद को।”इसके बाद तान्या भी पलटकर कहती हैं, “कोई डरता नहीं है तुमसे, कोई गुलाम नहीं है यहां।”तनाव इतना बढ़ जाता है कि फरहाना कहती हैं, “तुम गुलाम बनने पर तुली हो। कोई तुम्हें मेरा गुलाम नहीं बना रहा है।”इस झगड़े को देखकर अयान लाल, अमाल और शहबाज भी हैरान रह जाते हैं। अयान कहता है कि “अभी दो मिनट पहले आप दोनों एक-दूसरे को खाना खिला रही थीं।” इस पर फरहाना कहती हैं कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा की एंट्री
फैमिली वीक के दौरान एक और भावुक पल तब आया जब टीवी एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला घर में दाखिल होती हैं। आकांक्षा को देखते ही गौरव इमोशनल हो जाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं। दोनों के इस मिलन को देखकर बाकी घरवाले भी खुश दिखाई देते हैं।अमाल मजाक में कहते हैं कि उन्होंने आंखें बंद कर ली थीं ताकि कुछ न देखें। गौरव और आकांक्षा की ये मुलाकात दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रही है। गौरतलब है कि अब तक आकांक्षा ने बाहर से गौरव के खेल पर कोई टिप्पणी नहीं की थी, जिससे उनके फैंस नाराज थे। लेकिन अब उनकी एंट्री ने माहौल बदल दिया है।
फिनाले से पहले घर में बढ़ा ड्रामा
फैमिली वीक की शुरुआत ने बिग बॉस 19 के घर का माहौल एक साथ भावुक और विवादित बना दिया है। फिनाले से पहले इस तरह का ड्रामा शो की TRP और दर्शकों की दिलचस्पी दोनों बढ़ा रहा है। आने वाले दिनों में घर में और भी बड़े ट्विस्ट देखने की उम्मीद है।