बिग बॉस 19 के अंतिम पड़ाव पर गौरव खन्ना की चर्चा,
फराह खान ने फेवरेट कंटेस्टेंट बताया
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बिग बॉस 19 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और जैसे-जैसे फिनाले की डेट नजदीक आ रही है, दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ रही है। हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को विजेता बनते देखना चाहता है। इस सीजन के कंटेस्टेंट्स में अमाल मलिक और फरहाना भी चर्चा में हैं। लेकिन हाल ही में फराह खान ने अपने पॉडकास्ट में इस सीजन के फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम बताया, जिसे लेकर उन्हें लगता है कि बिग बॉस 19 में विजेता बन सकता है।
फराह खान ने फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम बताया सोहा अली खान के पॉडकास्ट में फराह खान ने बिग बॉस 19 के बारे में अपने विचार साझा किए। जब उनसे संभावित विनर का नाम पूछा गया, तो उन्होंने सीधे जवाब देने से इनकार कर दिया। फराह ने कहा कि इस सीजन के लिए उनका फेवरेट गौरव खन्ना हैं। उन्होंने बताया कि गौरव बहुत संयम और डिग्निफाइड तरीके से खेल रहे हैं। न तो वह किसी को गाली देते हैं और न ही फसाद करते हैं। उनका शांत और सम्मानजनक व्यवहार दर्शकों और प्रतियोगियों दोनों को प्रभावित कर रहा है।
गौरव खन्ना की पिछली उपलब्धियां गौरव खन्ना टीवी इंडस्ट्री के अनुभवी कलाकार हैं। उन्होंने ‘अनुपमा’ में अनुज का किरदार निभाकर खूब सराहना पाई थी। गौरव लगभग 20 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और वे ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर भी रह चुके हैं। बिग बॉस 19 में उनकी यह अनुभव और संयम उन्हें अन्य प्रतियोगियों से अलग बनाता है।
वोटिंग ट्रेंड और फैंस का समर्थन वोटिंग ट्रेंड में गौरव खन्ना लगातार आगे चल रहे हैं। उनके शांत और डिग्निफाइड अंदाज के कारण दर्शक उन्हें पूरे दिल से सपोर्ट कर रहे हैं। फैंस मानते हैं कि गौरव इस सीजन के विजेता बन सकते हैं। बिग बॉस के अंतिम एपिसोड में उनका प्रदर्शन दर्शकों के लिए रोमांचक रहने वाला है।