बिग बॉस 19 में नया ट्विस्ट: गौरव खन्ना बने कैप्टन,
लेकिन 1 घंटे में ही छिन गई कप्तानी
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ये हफ्ता अब तक का सबसे रोमांचक साबित हो रहा है। जहां वीकेंड का वार में नीलम गिरि और अभिषेक बजाज के एविक्शन ने घरवालों को हैरान किया, वहीं सलमान खान ने तान्या मित्तल की पोल खोलकर माहौल गर्म कर दिया। अब शो में आने वाला कैप्टेंसी टास्क एक और बड़ा ट्विस्ट लेकर आया है।
गौरव खन्ना बने कैप्टन, लेकिन चुकानी पड़ी भारी कीमत
नए कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना को घर का नया कप्तान चुना गया, लेकिन इस कप्तानी के लिए उन्हें बड़ा त्याग करना पड़ा। बिग बॉस ने गौरव को दो ऑप्शन दिए, पहला, वह खुद कैप्टन बन सकते हैं लेकिन इसके बदले पूरे घरवालों को नॉमिनेट होना पड़ेगा और हफ्ते के राशन में 30% कटौती होगी। दूसरा, वे शहबाज बदेशा को कैप्टन बनने दें। गौरव ने बिना झिझक पहला ऑप्शन चुना और खुद को कैप्टन बना लिया। मगर जैसे ही वह ऐप रूम से बाहर निकले, बिग बॉस ने सभी घरवालों के सामने ये राज खोल दिया।
घरवाले भड़के, गौरव बने निशाने पर
गौरव के फैसले से घरवाले गुस्से में आ गए और उन्हें स्वार्थी करार दे दिया। घरवालों का कहना है कि गौरव ने सिर्फ अपनी कप्तानी के लिए सबको दांव पर लगा दिया। पहले भी एक बार गौरव के फैसले के चलते पूरा घर नॉमिनेट हो चुका था, लेकिन तब वे खुद भी नॉमिनेशन में थे। इस बार उन्होंने खुद को बचाते हुए बाकी सभी को खतरे में डाल दिया।
एक घंटे में ही गई गौरव की कप्तानी
सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस 19 न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, गौरव की कप्तानी सिर्फ 1 घंटे तक ही चल पाई। घरवालों की नाराजगी और विरोध के चलते बिग बॉस ने कप्तानी से गौरव को हटा दिया। इसके बाद असेंबली वोटिंग टास्क के जरिए शहबाज बदेशा को नया कप्तान चुना गया।
आगे क्या होगा घर में?
अब घर के अंदर माहौल पूरी तरह बदल चुका है। गौरव के खिलाफ कई घरवाले खुलकर मोर्चा लेने की तैयारी में हैं। आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गौरव खुद को बचा पाएंगे या फिर घरवालों के निशाने पर बने रहेंगे ‘बिग बॉस 19’ के इस नए ट्विस्ट ने शो को और भी रोमांचक बना दिया है, और दर्शक अब अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।