Bigg Boss 19: क्या मालती चाहर ही हैं अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड…
बिग बॉस में दिया चौंकाने वाला बयान
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Bigg Boss 19: सलमान खान का बिग बॉस 19 हर हफ्ते दर्शकों के लिए नई ट्विस्ट और ड्रामा लेकर आता है। इस हफ्ते मालती चाहर और अमाल मलिक के बीच बहस ने दर्शकों का ध्यान खींचा। वीकेंड का वार में तान्या मित्तल और अमाल मलिक ने एक-दूसरे को भाई-बहन बताया, वहीं मालती चाहर काफी अकेली नजर आईं क्योंकि प्रणित मोरे घर से निकल गए थे।
मालती और अमाल के रिश्ते पर उठे सवाल हफ्ते की शुरुआत में ही अमाल और मालती के बीच बहस हुई। मालती ने हिंट दिया कि दोनों पहले से जानते हैं, जबकि अमाल ने कहा कि वह सिर्फ 5 मिनट के लिए मिले थे। यह सुनकर मालती भड़क गईं और नेशनल टीवी पर उन्होंने काफी कुछ कह दिया। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि क्या मालती ही अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हैं।
नए प्रोमो में और खुलासे कलर्स चैनल के नए प्रोमो में मालती कहती दिखीं, कैमरे पर झूठ मत बोल। इसके बाद अमाल भी बैकफुट पर आ गए। प्रोमो में मालती ने बताया कि अमाल ने कहा था कि वे केवल 5 मिनट मिले, लेकिन मालती ने खुलासा किया कि वे चार गाने सुनाने का मौका पहले ही पा चुके थे। मालती ने आगे कहा, पूरा सच मेरे पापा तक को पता है।
मालती चाहर ने रखी अपनी बात मालती चाहर ने साफ किया कि दोनों किसी पार्टी में नहीं मिले थे। उन्होंने कहा कि यह कहानी उन्होंने सेट की थी क्योंकि दोनों ने मिलकर डिसाइड किया था। अमाल ने कहा, मुझे डिस्रिस्पेक्ट मत करो। इसके जवाब में मालती ने कहा कि अमाल उनका अपमान कर रहे हैं। इसके बाद वह शहबाज से भी भिड़ती नजर आईं।
सोशल मीडिया पर रोमांस के चर्चे इस बहस के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। लोग कह रहे हैं कि मालती चाहर और अमाल मलिक के बीच पुराने रिश्तों की कहानी हो सकती है। दर्शक अब इस जोड़ी के अगले कदम और बिग बॉस में होने वाले ड्रामे का इंतजार कर रहे हैं।