बिग बॉस 19 में मिड वीक एविक्शन:
मृदुल तिवारी हुए घर से बेघर
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बिग बॉस 19 में दर्शकों को हर हफ्ते नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ प्रतियोगी फिनाले तक पहुंचने की रेस में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ लगातार कुछ खिलाड़ियों का शो से सफर खत्म होता जा रहा है। पिछले दिनों नीलम गिरि और अभिषेक बजाज घर से बाहर हो गए थे। अब खबर है कि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी घर से बाहर होने वाले हैं। इस एविक्शन ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है।
मिड वीक एविक्शन और टास्क का रोमांच इस हफ्ते घर में एक स्पेशल कैप्टेंसी टास्क रखा गया है, जिसे अमाल मलिक होस्ट करेंगे। प्रतियोगी तीन टीमों में बंटेंगे – टीम गौरव खन्ना, टीम कुनिका सदानंद और टीम शहबाज बदेशा। इस टास्क में सभी टीमों को अपनी जगह सुरक्षित रखनी होगी, जिससे घर का पूरा गेम बदल जाएगा। प्रतियोगियों के बीच कई राउंड के मुकाबले होंगे और विजेता टीमों का चयन भी किया जाएगा।
घर की कमान किसके हाथ में होगी? टास्क के अंत में कुनिका और गौरव की टीम दो-दो राउंड जीतेंगी, जिससे घर के बाकी प्रतियोगियों में यह सवाल उठेगा कि अब घर की कमान किसके हाथ में होगी। इसी बीच बिग बॉस एक और ट्विस्ट लेकर आएंगे, जो घरवालों को हैरान कर देगा। यह ट्विस्ट प्रतियोगियों के लिए खेल को और चुनौतीपूर्ण बना देगा।
लाइव ऑडियंस और एविक्शन का फैसला इस बार एविक्शन का फैसला लाइव ऑडियंस लेगी। लाइव सेशन में ऑडियंस प्रतियोगियों का प्रदर्शन देखेगी और रियल टाइम वोटिंग करेगी। सभी प्रतियोगी अपना बेस्ट प्रदर्शन देंगे, लेकिन जब वोटों की गिनती हुई, तो मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट मिले। इसके कारण उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।
जानकारी का सार इस हफ्ते का मिड वीक एविक्शन दर्शकों के लिए रोमांचक और अप्रत्याशित रहा। प्रतियोगियों की रणनीतियाँ और लाइव ऑडियंस का वोटिंग सिस्टम ने गेम को और दिलचस्प बना दिया। मृदुल तिवारी का बाहर होना बिग बॉस 19 में एक बड़ा ट्विस्ट साबित हुआ।