बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन के बाद मचा तहलका,
अब मिड-वीक एविक्शन से बढ़ेगा ड्रामा
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
बिग बॉस 19 का ये हफ्ता दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग रहा। शो से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स — अभिषेक बजाज और नीलम गिरि को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं, प्रणित मोरे ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए अशनूर कौर को एलिमिनेशन से बचा लिया। इस फैसले के बाद अभिषेक के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और प्रणित पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन शो की कहानी यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि अब मेकर्स ने घरवालों के लिए तैयार कर रखा है एक और बड़ा झटका।
अब आएगा मिड-वीक एविक्शन का झटका
बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘Bigg Boss 24x7’ ने हाल ही में दावा किया है कि इस हफ्ते शो में मिड-वीक एविक्शन होने जा रहा है। पोस्ट में लिखा गया —“बिग बॉस 19 का तापमान बढ़ चुका है। इस बुधवार होगा शॉकिंग मिड-वीक एविक्शन! घरवाले असेंबली रूम में बैठकर वोटिंग के जरिए किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर करेंगे। यह कोई नॉमिनेशन प्रोसेस नहीं होगा, बल्कि सीधा वोट-आउट होगा।” इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। दर्शक अब ये जानने को बेताब हैं कि आखिर किस खिलाड़ी का खेल अब खत्म होने वाला है?
कौन करेगा अपना बैग पैक?
मिड-वीक एविक्शन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर कयासों का दौर तेज हो गया है। फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा है कि फरहाना, तान्या या शहबाज गिल (शहनाज गिल के भाई) में से कोई एक बाहर हो सकता है। फरहाना की परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों में मतभेद हैं, जबकि तान्या को पिछले कुछ हफ्तों से घरवालों ने साइडलाइन कर रखा है। वहीं, शहबाज की गेम स्ट्रैटेजी को लेकर भी कई लोगों का मानना है कि वो शो में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
बढ़ेगा ड्रामा और बदल जाएगा समीकरण
डबल एविक्शन के तुरंत बाद अगर मिड-वीक एविक्शन होता है, तो इससे शो की डायनैमिक्स पूरी तरह बदल सकती हैं। घरवालों के रिश्ते, दोस्ती और दुश्मनी की नई कहानी शुरू होगी। वहीं, दर्शकों के लिए आने वाला एपिसोड ड्रामा, सरप्राइज और इमोशन से भरपूर होने वाला है।
बुधवार को होगा बड़ा खुलासा
अब सबकी निगाहें बुधवार के एपिसोड पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि बिग बॉस 19 में अगला बाहर जाने वाला खिलाड़ी कौन होगा। मेकर्स की ओर से भले कोई आधिकारिक ऐलान न हुआ हो, लेकिन फैंस का कहना है — “इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में मचेगा असली धमाल!”