मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी हुए आउट, ग्रेटर नोएडा में हुआ भव्य स्वागत;
आवेज–नगमा–अभिषेक के साथ मिनी रीयूनियन वायरल
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
बिग बॉस 19 का यह हफ्ता दर्शकों के लिए काफी सरप्राइज भरा रहा। शो से पहले डबल एविक्शन में अभिषेक बजाज और नीलम गिरि बाहर हुए, और अब मिड वीक एविक्शन में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मृदुल तिवारी भी बेघर हो गए। घर से बाहर आते ही मृदुल तिवारी एक बार फिर सुर्खियों में छा गए—कभी ग्रेटर नोएडा में उनके भव्य स्वागत को लेकर, तो कभी आवेज दरबार, नगमा मिराजकर और अभिषेक बजाज के साथ उनके मिनी रीयूनियन की वजह से। मृदुल के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनकी वापसी का जश्न मना रहे हैं और कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा में मृदुल का जोरदार स्वागत, सड़क पर लगा चक्काजाम
शो से बाहर निकलते ही मृदुल तिवारी सीधे अपने घर ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उनके स्वागत में फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि मृदुल के फॉलोअर्स ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। लोग उनकी कार के चारों ओर जमा हो गए, हाथों में माला और पोस्टर लेकर उनका नाम पुकारते रहे। मृदुल ने भी हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद किया और मुस्कुराते हुए फैंस का अभिवादन किया।
अभिषेक, नगमा और आवेज के साथ मिनी बिग बॉस रीयूनियन
मिड वीक एविक्शन के बाद मृदुल तिवारी की मुलाकात अभिषेक बजाज, नगमा मिराजकर और आवेज दरबार से हुई। चारों ने साथ में क्वालिटी टाइम बिताया और रीयूनियन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। बताया जाता है कि बिग बॉस 19 हाउस में मृदुल, अभिषेक, नगमा, आवेज, अशनूर, गौरव और प्रणित एक ही ग्रुप का हिस्सा थे। इनमें से कुछ अभी भी घर में मौजूद हैं जबकि बाकी बाहर आ चुके हैं।
मृदुल के एविक्शन पर आवेज ने जताई नाराजगी
मृदुल के बाहर होने के बाद आवेज दरबार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि "मृदुल को कम वोट्स मिले, ये बात हजम नहीं हुई। कोई नहीं, असली लाइफ तो अब शुरू होगी।" आवेज के इस मैसेज पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और मृदुल के लिए समर्थन जताया।