बिग बॉस 19 में बड़ा ट्विस्ट! प्रणित मोरे की री-एंट्री के साथ होगा,
शॉकिंग डबल एविक्शन
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब धीरे-धीरे जंग का मैदान बनता जा रहा है। हर कंटेस्टेंट जीत की दौड़ में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में जुटा है। इसी बीच शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है — जहां एक तरफ फैंस के चहेते प्रणित मोरे की री-एंट्री हुई है, वहीं इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन यानी दो कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने की खबर सामने आई है। इस खबर ने दर्शकों को हैरान कर दिया है।
प्रणित मोरे की वापसी से घर में छाया उत्साह प्रणित मोरे कुछ हफ्ते पहले डेंगू की वजह से शो से बाहर हो गए थे। लेकिन अब उनकी री-एंट्री होते ही घर में उत्साह लौट आया है। घरवालों से लेकर दर्शकों तक, सभी उन्हें वापस देखकर खुश नजर आए। शो में वापसी के बाद प्रणित को एक स्पेशल पावर भी मिलने वाली है, जिससे उन्हें तीन कंटेस्टेंट – अशनूर, अभिषेक बजाज और नीलम गिरि में से किसी एक को बचाने का मौका मिलेगा।
शो से बाहर होंगे अभिषेक बजाज और नीलम गिरि ‘द खबरी’ नाम के सोशल मीडिया पेज के मुताबिक, इस हफ्ते शो से दो कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज और नीलम गिरि एविक्ट हो जाएंगे। पहले से ही ऐसी चर्चा थी कि शो में इस हफ्ते बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, लेकिन दो खिलाड़ियों का एक साथ बाहर होना दर्शकों के लिए शॉकिंग साबित हुआ। इससे पहले भी बसीर अली और नेहल चुड़ासामा को एक साथ एविक्ट किया जा चुका है।
फैंस के मिले मिले-जुले रिएक्शन अभिषेक और नीलम के एविक्शन की खबर पर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। जहां कुछ दर्शक इस फैसले को गलत बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग फरहाना भट्ट के सेफ होने पर खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, “अभिषेक सबसे अच्छे एंटरटेनर हैं, उनका जाना शो के लिए नुकसान है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “अगर अभिषेक बाहर हुए हैं, तो उन्हें वाइल्डकार्ड के तौर पर वापस आना चाहिए।”
अशनूर को प्रणित ने किया सेफ वीकेंड का वार एपिसोड में प्रणित को मिले स्पेशल पावर के तहत उन्होंने अशनूर को सेफ कर लिया। इसके चलते अशनूर तो घर में बनी रहेंगी, लेकिन अभिषेक बजाज और नीलम गिरि को अलविदा कहना पड़ेगा। दिलचस्प बात यह है कि शो से बाहर जाने से पहले प्रणित कैप्टन बने थे, लेकिन तबीयत खराब होने पर उन्हें घर छोड़ना पड़ा था। अब उनकी वापसी और यह डबल एविक्शन बिग बॉस हाउस में नए समीकरण बना सकता है।