बिग बॉस 19: ग्रैंड फिनाले से पहले अशनूर और शहबाज का घर से सफर खत्म,
टॉप 6 कंटेस्टेंट तय
1 months ago Written By: Aniket prajapati
कानपुर। रियलिटी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का समय अब बस एक हफ्ते दूर है। घर के अंदर चल रहे रोमांचक खेल और विवादों के बीच अब शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स भी तय हो चुके हैं। पिछले हफ्ते कुनिका सदानंद घर से बेघर हो गई थीं। इस वीकेंड के वार में अशनूर कौर के बाहर होने की चर्चा जोर पकड़ रही है। होस्ट सलमान खान ने हाल ही में जारी हुए प्रोमो में अशनूर को टास्क के दौरान हिंसक व्यवहार करने के लिए जमकर फटकार लगाई।
अशनूर कौर के टास्क विवाद ने बढ़ाई चर्चा प्रोमो में देखा गया कि अशनूर कौर ने एक टास्क के दौरान तान्या मित्तल को लकड़ी के तख्ते से मारने की कोशिश की थी। इस पर सलमान खान ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी। इस हिंसक व्यवहार के चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अशनूर कौर इस हफ्ते शो से बाहर हो सकती हैं।
गौरव खन्ना को मिली टिकट टू फिनाले इस हफ्ते घर में आयोजित ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में गौरव खन्ना विजेता रहे। इससे वह पहले फाइनलिस्ट बन गए और घर के कप्तान भी। गौरव के जीतने के कारण वह इस हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन से बच गए। इसके अलावा बाकी सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट रहे, जिनमें फरहाना भट्ट, मालती चाहर, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल शामिल हैं।
शहबाज बदेशा भी घर से बेघर होंगे बिग बॉस अपडेट पेज ‘बिग बॉस खबरी’ के अनुसार शहबाज बदेशा इस हफ्ते सबसे कम वोट पाने के कारण घर से बाहर होंगे। शहबाज शहनाज गिल के भाई हैं। उनका एलिमिनेशन इस वीकेंड के वार में सलमान खान की घोषणा के बाद होगा।
टॉप 6 कंटेस्टेंट तय अशनूर और शहबाज के एलिमिनेशन के बाद घर में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स होंगे: गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल। अब फैंस बेसब्री से ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं और यह चर्चा हो रही है कि इन छह में से कौन होगा बिग बॉस 19 का विजेता।