वीकेंड का वार में बड़ा ट्विस्ट: सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी करेंगे होस्ट,
फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
बिग बॉस 19 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और इसी बीच शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इस हफ्ते के वीकेंड का वार में जहां सभी को सलमान खान की दमदार क्लास का इंतजार रहता है, वहीं इस बार दर्शकों को मिलने वाला है एक अनएक्सपेक्टेड सरप्राइज। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सुपरस्टार सलमान खान की जगह डायरेक्टर और ‘खतरों के खिलाड़ी’ फेम रोहित शेट्टी मंच संभालते नजर आएंगे। कलर्स टीवी द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फराह खान इस हफ्ते शो को होस्ट करेंगी, लेकिन अब चैनल की ऑफिशियल पुष्टि ने तस्वीर साफ कर दी है।
रोहित शेट्टी संभालेंगे वीकेंड का वार
कलर्स टीवी ने ऑफिशियली घोषणा की है कि इस वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी घरवालों की क्लास लेंगे। सलमान खान की अनुपस्थिति का कारण भले ही सामने नहीं आया हो, लेकिन माना जा रहा है कि सुपरस्टार इस समय कतर में अपने ‘दबंग टूर’ में बिजी हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मंच पर मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे भी ‘पति पत्नी और पंगा’ के कपल्स के साथ मस्ती और धमाल करते नजर आएंगे।
घर का कंट्रोल होगा रोहित के हाथ में
चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में बताया गया है, “एंटरटेनमेंट होगा डबल क्योंकि पंगे के मंच पर सेट है फिनाले का माहौल… और रोहित शेट्टी करने आ रहे हैं बिग बॉस के घर को कंट्रोल।” इसके साथ ही यह भी साफ किया गया है कि ‘पति पत्नी और पंगा’ का ग्रैंड फिनाले इस वीकेंड पेश किया जाएगा, जबकि बिग बॉस 19 अपने आखिरी हफ्तों में रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।
गौरव खन्ना से छिनी कैप्टेंसी, शहबाज बने नए कैप्टन
घर के अंदर भी हालात लगातार बदल रहे हैं। हाल ही में गौरव खन्ना को शो का कैप्टन बनाया गया था, लेकिन केवल एक घंटे के भीतर ही शहबाज बदेशा ने कड़े मुकाबले में यह टाइटल अपने नाम कर लिया। यह हाई-वोल्टेज ड्रामा 14 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड 83 में दिखाया गया, जिसने दर्शकों को भी चौंका दिया। जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे गेम और भी इंटेंस होता जा रहा है। अब सभी की निगाहें इस वीकेंड के वार पर टिकी हुई हैं कि रोहित शेट्टी की एंट्री घरवालों के लिए क्या नया लेकर आएगी—क्लास या कोई और बड़ा धक्का?