सलमान खान ने लगाई फरहाना भट्ट की क्लास, रो पड़ीं 'कश्मीर की हसीना',
तान्या को बताया बेरहम
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बिग बॉस 19 का लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। होस्ट सलमान खान ने फरहाना को घर में हाउसमेट्स के बारे में अनुचित भाषा इस्तेमाल करने पर जमकर डांटा। सलमान के गुस्से के बाद फरहाना फूट-फूट कर रो पड़ीं और तान्या के सामने अपने दिल की बात रख दी। इस एपिसोड ने दर्शकों के बीच हंगामा मचा दिया और फरहाना के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए।
सलमान खान ने फरहाना को लगाई फटकार
सलमान खान ने फरहाना के लिए रोस्टिंग की शुरुआत उनके घर और स्कूल में सीखी हुई बुरी आदतों पर कटाक्ष करते हुए की। उन्होंने कहा, "क्या तुमने यही घर या स्कूल में सीखा है? तुम शो के बाहर के लोगों को भी घसीटती हो, जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।" उन्होंने फरहाना की टीवी और इंडस्ट्री की छवि को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी भी दी। सलमान ने कहा कि अगर वह टीवी नहीं करना चाहतीं तो बिग बॉस में क्यों आई हैं।
फरहाना और गौरव खन्ना के झगड़े पर सलमान की प्रतिक्रिया
सलमान ने गौरव खन्ना का बचाव करते हुए कहा कि फरहाना ने गौरव को POV वाली लेडी कहकर उनकी और सभी महिलाओं की बेइज्जती की। उन्होंने कहा, "मुझे शर्म आ रही है कि लोग मेरी वजह से आप जैसे इंसान को जानेंगे।" सलमान ने बिग बॉस से फरहाना को इस तरह की टॉर्चर से बचाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि फरहाना ने पिछले एपिसोड में सुधार का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया।
सलमान खान ने फरहाना का घमंड तोड़ा
सलमान ने फरहाना को उनके कम अनुभव की ओर इशारा करते हुए कहा, "गौरव एक सुपरस्टार हैं, 21 साल से दिन में 18 घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने आपकी बातों को ग्रेस से हैंडल किया। मैं नहीं करता।" उन्होंने फरहाना से पूछा कि क्या वह यहां वैम्प बनने आई हैं और उनके व्यवहार को परवरिश की कमी बताया।
तान्या मित्तल और फरहाना के बीच नजदीकी
सलमान के गुस्से के बाद फरहाना रो पड़ीं और तान्या के सामने अपने दिल की बात कह दी। उन्होंने कहा कि सलमान के यह कहने पर कि उन्हें उनके बारे में बात करने में शर्म आती है, उन्हें बहुत बुरा लगा। सलमान ने फरहाना और तान्या दोनों को हार्टलेस भी कहा।