बिग बॉस के घर में आने वाली है अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ,
घर के अंदर खुलेंगे चीटिंग के राज
1 months ago Written By: ANJALI
बिग बॉस 19 का घर हमेशा ड्रामा और कॉन्ट्रोवर्सी से भरा रहता है। इस बार चर्चा में हैं शो के स्ट्रांग कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज, जिनकी पर्सनल लाइफ अब सुर्खियों में आ चुकी है। खबरें हैं कि मेकर्स उनकी एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल को वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए अप्रोच कर चुके हैं।
बचपन की दोस्त से टूटा रिश्ता
अभिषेक बजाज ने साल 2017 में अपनी बचपन की दोस्त आकांक्षा जिंदल से शादी की थी। लेकिन उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और सिर्फ दो साल बाद 2019 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। शो में आने के बाद से ही अभिषेक के तलाक की बातें सामने आने लगी थीं और अब आकांक्षा की एंट्री की खबर ने फैंस को और भी ज्यादा उत्सुक कर दिया है।
आकांक्षा के आरोप
आकांक्षा जिंदल ने हाल ही में अभिषेक पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अभिषेक ने उन्हें धोखा दिया और कई लड़कियों से अफेयर रखे। आकांक्षा ने दावा किया कि उनके पास अभिषेक के चैट्स और स्क्रीनशॉट्स जैसे सबूत भी मौजूद हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शादी के बाद अभिषेक उन्हें कंट्रोल करने लगे थे और उन पर कई पाबंदियां लगाते थे। जब भी वह सवाल करतीं, अभिषेक खुद को विक्टिम की तरह पेश करते थे।
क्या सच में होंगी एंट्री?
सूत्रों के मुताबिक आकांक्षा जिंदल इस शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि उनका कहना है कि अगर वह बिग बॉस में जाती हैं तो सिर्फ ‘अभिषेक की एक्स-वाइफ’ बनकर नहीं जाएंगी, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जाएंगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह वाकई बिग बॉस के घर में कदम रखेंगी या फिर यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। यह भी देखें-