अभिषेक बजाज के कप्तानी के साथ शुरू हुई बगावत,
इन 2 कंटेस्टेंट ने किया विरोध
1 months ago Written By: ANJALI
टीवी का सबसे हिट और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस समय दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा डोज़ बना हुआ है। घर के अंदर जहां रिश्तों की नई परिभाषाएं लिखी जा रही हैं, वहीं झगड़े और बगावत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच शो से जुड़ा सबसे बड़ा अपडेट ये है कि अभिषेक बजाज घर के नए कैप्टन बन गए हैं।
कप्तानी के साथ शुरू हुई बगावत
एक्स पेज BiggBoss24x7 की रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय से कई घरवालों के टारगेट पर रहे अभिषेक ने आखिरकार कप्तानी का ताज हासिल कर लिया। लेकिन उनकी ताजपोशी के साथ ही घर का माहौल गरमा गया। दरअसल, तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने अभिषेक की कप्तानी को मानने से इनकार कर दिया है। दोनों ने न केवल कप्तान की बात ठुकराई बल्कि घर की ड्यूटी करने से भी साफ मना कर दिया। शुरू से ही अभिषेक से न बन पाने की वजह अब खुलकर बगावत के रूप में सामने आई है।
शहबाज ने दिया अप्रत्याशित साथ
जहां एक ओर बगावत ने माहौल को गरमा दिया है, वहीं घर के अंदर एक चौंकाने वाला मोड़ भी सामने आया। शहबाज बदेशा ने अभिषेक के व्यवहार की तारीफ करते हुए कहा कि कप्तान बनने के बाद उनके रवैये में सकारात्मक बदलाव आया है। दिलचस्प ये है कि शो से पहले शहबाज, अभिषेक को पसंद करते थे लेकिन घर के अंदर उनकी सबसे ज्यादा भिड़ंत भी इन्हीं से होती रही है।
अमाल मलिक हुए इमोशनल
इसी बीच आने वाले एपिसोड का प्रोमो भी सुर्खियों में है। इसमें अमाल मलिक को भावुक होते हुए देखा जाएगा। दरअसल, नॉमिनेशन टास्क में बसीर अली को किसी का भी सपोर्ट नहीं मिला, जिससे वे काफी निराश हो गए। बसीर ने अपना दर्द अमाल से साझा किया और यह सुनकर अमाल गिल्ट में चले जाते हैं। उन्हें एहसास होता है कि उन्होंने भी बसीर को वोट देकर बचाने की कोशिश नहीं की, जिसकी वजह से उनकी आंखें नम हो जाती हैं।
बिग बॉस 19 में ट्विस्ट और टर्न्स
अभिषेक की कप्तानी, तान्या और नीलम की बगावत, शहबाज का अप्रत्याशित सपोर्ट और अमाल का इमोशनल मोमेंट – ये सभी घटनाएं शो को और रोमांचक बना रही हैं। ऐसे में दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में बिग बॉस 19 के घर में और कौन से बड़े ट्विस्ट सामने आते हैं।