Big Boss 19: कुनिका सदानंद के हाथ से छिनी कैप्टेंसी,
इस सदस्य के हाथ लगी पावर
8 days ago
Written By: ANJALI
बिग बॉस 19 दिन-ब-दिन और भी मजेदार होता जा रहा है। घर में फरहाना भट्ट की दोबारा एंट्री के बाद से कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान और बढ़ गया है। इसी बीच शो से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बिग बॉस ने कुनिका सदानंद को कैप्टन के पद से हटा दिया है और उनकी जगह घर को नया कैप्टन मिल गया है।
कैप्टेंसी और इम्युनिटी दोनों गईं
लाइव फीड अपडेट के मुताबिक, बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि क्या वे कुनिका को कैप्टन के तौर पर बनाए रखना चाहते हैं या नहीं। बहुमत में घरवालों ने उनके खिलाफ वोट दिया। नतीजतन, बिग बॉस ने कुनिका से कैप्टनसी की पावर और इम्युनिटी दोनों छीन ली।
अशनूर कौर बनीं नई कैप्टन
कुनिका की पावर छिनने के बाद बिग बॉस ने घरवालों को मौका दिया कि वे नए कैप्टन का चुनाव करें। इसके लिए अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को नॉमिनेट किया गया था। घरवालों ने आपसी सहमति से अशनूर कौर को चुन लिया। इस तरह सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट अशनूर कौर बिग बॉस 19 की दूसरी कैप्टन बन गईं। इसके साथ ही उन्हें इम्युनिटी का फायदा भी मिला।
दूसरे हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट
बिग बॉस ने "रूम ऑफ फेथ" खोलकर नॉमिनेशन टास्क करवाया। इसके बाद दूसरे हफ्ते के लिए मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अवेज दरबार नॉमिनेट हो गए हैं।