कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल,
बसीर ने आवेज और नगमा को लिया आड़े हाथ
1 months ago
Written By: ANJALI
बिग बॉस 19 का घर इस समय खूब ड्रामा और विवादों से भरा हुआ है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवेज दरबार इस सीजन में अब तक शांत और संयमित कंटेस्टेंट माने जा रहे थे। उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही थी। लेकिन अब घर के अंदर ही उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
प्रपोजल के बाद अब आवेज पर लगा चीटिंग का
पिछले हफ्ते एलिमिनेशन में फंसे आवेज दरबार ने नगमा को घुटनों पर बैठकर नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था। इस रोमांटिक मोमेंट के बाद दोनों चर्चा में आ गए थे। हालांकि, अब शो के ही एक कंटेस्टेंट ने दावा किया है कि यह महज एक "ड्रामा" है और आवेज, नगमा को धोखा दे रहे हैं।
कैप्टेंसी टास्क में मचा बवाल
बीते दिन हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस कार्य के संचालक आवेज और नगमा थे। जब आवेज ने अपने दोस्त का पक्ष लिया, तो बसीर उनसे भिड़ गए और उन्हें "जोरू का गुलाम" तक कह दिया। इसके जवाब में आवेज ने भी बसीर पर निजी टिप्पणी कर दी, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया।
बसीर और अमाल मलिक का खुलासा
लड़ाई के बाद बसीर और सिंगर अमाल मलिक आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बसीर ने दावा किया कि आवेज बाहर कई लड़कियों को मैसेज करते हैं और नगमा के साथ रहते हुए भी उन पर चीट कर रहे हैं। इस पर अमाल मलिक ने भी सहमति जताते हुए कहा कि आवेज इंस्टाग्राम पर कई लड़कियों को DM करते हैं। जब अमाल ने बताया कि आवेज और नगमा करीब 9 साल से साथ हैं, तो बसीर दंग रह गए और बोले कि "इतने लंबे रिश्ते के बाद भी अगर ये सही नहीं है तो फिर क्या है?"
फैंस में चर्चा तेज
आवेज और नगमा की जोड़ी सोशल मीडिया पर हमेशा से चर्चा में रही है। दोनों ने मिलकर कई हिट रील्स बनाई थीं। हालांकि, बीच-बीच में उनके ब्रेकअप की खबरें भी सामने आती रही हैं। अब बिग बॉस 19 में घरवालों के बीच हो रहे इन आरोप-प्रत्यारोप ने उनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं।