बिग बॉस 19 से बाहर हुए आवेज दरबार,
एल्विश यादव का फूटा मेकर्स पर गुस्सा
1 months ago Written By: ANJALI
बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। विवादों से भरे इस रियलिटी शो से तीसरे कंटेस्टेंट के रूप में आवेज दरबार (Awez Darbar) बाहर हो गए हैं। तगड़ी फैन-फॉलोइंग के बावजूद आवेज कम वोट्स पाने की वजह से एलिमिनेट हो गए।
सलमान खान और गौहर खान ने किया था समझाने की कोशिश
पिछले चार हफ्तों से सलमान खान लगातार आवेज दरबार को समझा रहे थे कि वह गेम में स्टैंड लें। बीते दिनों उन्हें कई मौके मिले, लेकिन वह न तो घरेलू और न ही पर्सनल मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रख पाए। इतना ही नहीं, वीकेंड का वार पर गौहर खान भी खासतौर पर उन्हें मोटिवेट करने आई थीं। उन्होंने आवेज को सलाह दी थी कि कैसे उन्हें ज्यादा एक्टिव रहना चाहिए। इसके बावजूद रविवार को सलमान खान ने उनके एविक्शन की घोषणा कर दी।
साथी कंटेस्टेंट्स और फैंस को लगा झटका
आवेज दरबार के बाहर होने से घर के कई कंटेस्टेंट्स जैसे अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना काफी दुखी नजर आए। वहीं, उनके फैंस भी इस फैसले से निराश हो गए। आवेज की लोकप्रियता को देखते हुए यह एविक्शन सभी के लिए शॉकिंग रहा, खासकर इसलिए क्योंकि उन्हें अशनूर और प्रणित जैसे कंटेस्टेंट्स से भी कम वोट मिले।
एल्विश यादव ने जताई नाराजगी
आवेज दरबार के एविक्शन पर यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर कहा—"अभी-अभी इवेंट खत्म हुआ और पता चला कि बिग बॉस से आवेज भाई बाहर हो गया है। गौहर खान उसे समझाने आई थी कि क्या गलत कर रहा है और क्या सही, लेकिन उसी दिन उसे निकाल दिया गया। मुझे यह बहुत अनफेयर लगा क्योंकि वह अच्छा खेल रहा था। उसे आगे तक रखना चाहिए था।"
फैंस के लिए बड़ा झटका
आवेज दरबार का एविक्शन फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। उनकी सोशल मीडिया पर मजबूत फैन-फॉलोइंग थी और यही वजह है कि दर्शक उनके बाहर होने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। अब देखना यह होगा कि शो में आगे कौन से ट्विस्ट आते हैं और कौन बनेगा घर का अगला मजबूत खिलाड़ी।