बिग बॉस 19 में छिड़ी नई जंग,
कैप्टेंसी टास्क में हुई जोरदार टक्कर
5 days ago
Written By: ANJALI
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 की राजनीति थीम में हर दिन नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। इस बार शो का असली मज़ा कैप्टेंसी टास्क में देखने को मिला, जहां कंटेस्टेंट्स को अपनी चीज़ें कुर्बान कर कैप्टनशिप हासिल करने का मौका दिया गया।
कैप्टेंसी टास्क में हुई जोरदार टक्कर
पहले हफ्ते में तान्या मित्तल ने कैप्टन के तौर पर कुनिका सदानंद को चुना था, लेकिन दबाव और राजनीति के चलते उन्हें मात्र दो दिनों में ही अपना पद छोड़ना पड़ा। इसके बाद दूसरे हफ्ते में बिग बॉस ने फिर से कैप्टेंसी टास्क करवाया। पहले राउंड में बसीर अली ने दो सेब देकर कैप्टनशिप की रेस में जगह बनाई। दूसरे राउंड में अभिषेक बजाज ने अपने बेड की कुर्बानी देकर दावेदारी हासिल की। तीसरे राउंड में बिग बॉस ने जिम मांग लिया, लेकिन सभी ने इंकार कर दिया। इसी बीच नेहल और आवेज ने धोखा देकर दौड़ लगाई, मगर जिम देने से मना कर दिया।
इसके बाद बिग बॉस ने नाराज़ होकर केवल दो दावेदार—बसीर अली और अभिषेक बजाज—को कैप्टेंसी के लिए चुना। दोनों के बीच रस्सी बांधने वाला टास्क हुआ, जिसमें जबरदस्त धक्का-मुक्की देखने को मिली। आखिरकार बसीर अली ने ये मुकाबला जीत लिया और घर के नए कैप्टन बन गए।
बसीर की कैप्टेंसी पर उठा विवाद
कैप्टन बनने के बाद बसीर अली को ज्यादातर घरवालों का सपोर्ट मिला, लेकिन अभिषेक बजाज ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अभिषेक ने साफ कह दिया कि वह बसीर की कैप्टेंसी में कोई काम नहीं करेंगे। गौरतलब है कि पहले हफ्ते से ही अभिषेक के रवैये को लेकर कई कंटेस्टेंट उनके खिलाफ हो चुके हैं।
क्या बसीर निभा पाएंगे जिम्मेदारी?
अब पूरा हफ्ता बसीर अली को कैप्टन बनकर घर को संभालना है। सवाल ये है कि क्या वह अभिषेक की जिद और राजनीति के बीच मजबूत रह पाएंगे, या फिर पहले कैप्टन कुनिका की तरह जल्द ही पद छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।