तीसरे हफ्ते कौन बनेगा बिग बॉस 19 का कैप्टन,
टास्क में इन कंटेस्टेंट के बीच हुई भयंकर झड़प
1 months ago
Written By: ANJALI
बिग बॉस 19 का खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घरवालों के बीच कैप्टन बनने की जंग और भी दिलचस्प होती जा रही है। कैप्टेंसी पाने के लिए कंटेस्टेंट्स को हर हफ्ते नए-नए टास्क दिए जाते हैं, और अक्सर ये टास्क जमकर हंगामे में बदल जाते हैं। इस हफ्ते भी ऐसा ही हुआ, जब अभिषेक बजाज और बसीर अली कैप्टनसी टास्क के दौरान आपस में भिड़ गए।
अभिषेक और बसीर की भिड़ंत
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि कैप्टन बनने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। टास्क के दौरान अभिषेक बोर्ड पर कुछ लिख रहे थे, तभी बसीर ने पूरा बोर्ड खींचने की कोशिश की। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर बहस हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।
बसीर ने अभिषेक को रोकने की हरकत पर गुस्सा जाहिर किया और अपनी शर्ट तक उतार दी। वहीं, गुस्से में आकर टास्क में इस्तेमाल हो रहा बोर्ड पूल में फेंक दिया। प्रोमो देखकर साफ है कि इस झगड़े ने घर का माहौल पूरी तरह गरमा दिया।
कौन बना कैप्टन?
हालांकि अभिषेक और बसीर की इस लड़ाई से किसी को फायदा नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क का असली विजेता कोई और नहीं, बल्कि अमाल मलिक बने हैं। मृदुल तिवारी और अमाल मलिक के बीच घरवालों को एक कप्तान चुनने का मौका दिया गया था। सभी ने आपसी सहमति से अमाल को चुना और उन्हें घर का नया कैप्टन घोषित कर दिया गया।
पहले ये कंटेस्टेंट बन चुके हैं कप्तान
इससे पहले कुनिका सदानंद और बसीर अली बिग बॉस 19 के कैप्टन रह चुके हैं। अब अमाल मलिक के कप्तान बनने के बाद देखना होगा कि घर में उनकी कमान कितनी देर तक चलती है और क्या वह अपने फैसलों से सबको संतुष्ट कर पाएंगे।