नॉमिनेशन टास्क से खतरे में पड़े चार कंटेस्टेंट्स,
ये घरवाले बनेंगे फराह खान का निशाना
1 months ago Written By: ANJALI
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो की शुरुआत से लेकर अब तक किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं किया गया था, लेकिन तीसरे हफ्ते में दर्शकों को बड़ा झटका मिलने वाला है। ताज़ा अपडेट्स के अनुसार इस बार घर से एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स बेघर होंगे।
नॉमिनेशन टास्क से खतरे में पड़े चार कंटेस्टेंट्स
इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन टास्क में जोड़ियां बनाई गईं थीं। मृदुल तिवारी और नतालिया की जोड़ी तथा अवेज दरबार और नगमा मिराजकर की जोड़ी अन्य घरवालों के मुकाबले सही तरीके से टास्क परफॉर्म नहीं कर पाई। इसी वजह से ये चारों नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हो गए।
बिग बॉस से जुड़े फैन पेज और लाइव फीड के अनुसार इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा और नतालिया तथा नगमा मिराजकर को घर से बाहर कर दिया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि मृदुल तिवारी और अवेज दरबार को बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स से ज्यादा वोट्स मिले हैं।
फराह खान संभालेंगी वीकेंड का वार
इस बार का वीकेंड का वार भी खास होने वाला है क्योंकि इसे सलमान खान नहीं बल्कि फराह खान होस्ट करेंगी। दरअसल, सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में बिजी हैं और लद्दाख में शूट कर रहे हैं। उनकी गैर मौजूदगी में फराह खान घरवालों से रूबरू होंगी और शो का संचालन करेंगी।
ये घरवाले बनेंगे फराह खान का निशाना
खबर यह भी है कि फराह खान इस हफ्ते कुनिका सदानंद, बसीर अली और नेहल चुडासमा पर भी सख्त सवाल खड़े करेंगी। डबल एविक्शन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ दर्शकों का मानना है कि नतालिया और नगमा शो में उतना दम नहीं दिखा पाईं, जबकि कई फैंस इनके बाहर जाने से निराश नज़र आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि डबल एविक्शन के बाद बिग बॉस 19 के घर का माहौल किस तरह बदलता है।