बिग बॉस 19 में टल गया बड़ा हादसा,
बसीर अली का घरवालों पर फूटा गुस्सा
3 days ago
Written By: ANJALI
बिग बॉस 19 जैसे ही टीवी पर आया है, सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही शो के घर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। फिलहाल घर के कैप्टन बसीर अली हैं और उनकी कैप्टेंसी में यह घटना हुई, जिसने सभी को दहला दिया।
घर में टला बड़ा हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक कंटेस्टेंट की लापरवाही से रातभर गैस ऑन रही। यह स्थिति बेहद खतरनाक थी और पूरा सेट आग की चपेट में आ सकता था। सौभाग्य से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और घरवाले सुरक्षित रहे।
बसीर अली का घरवालों पर फूटा गुस्सा
कैप्टन बसीर अली को जब इस गलती का पता चला तो वे काफी भड़क गए। उन्होंने घरवालों पर जमकर गुस्सा निकाला। अब दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि गैस खुला छोड़ने की गलती आखिर किससे हुई और इसका असर बाकी घरवालों पर कैसे पड़ा।
शहबाज बदेशा की होगी एंट्री
इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में पहला वाइल्ड कार्ड एंट्री हुआ है। शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा अब घर में आ गए हैं। प्रीमियर के दौरान उन्हें कम वोट मिलने के कारण वे घर में नहीं आ पाए थे, लेकिन अब दो हफ्ते बाद उनकी एंट्री ने शो को और रोमांचक बना दिया है।