बिग बॉस 19 में छलका गौरव खन्ना का दर्द,
बताया बीवी आकांक्षा की वजह से नहीं बन पा रहे पिता
1 months ago
Written By: ANJALI
सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत होते ही घर के अंदर ड्रामा, इमोशंस और खुलासों का सिलसिला शुरू हो गया है। शो के तीसरे एपिसोड में टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया, जिसने फैन्स को चौंका दिया।
पिता बनना चाहते हैं गौरव खन्ना
बिग बॉस हाउस में गार्डन एरिया में बैठे गौरव, मृदुल और बाकी कंटेस्टेंट्स से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मृदुल ने उनकी शादीशुदा जिंदगी पर सवाल किया। गौरव ने बताया कि उनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं। साल 2016 में उन्होंने टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से शादी की थी। बातचीत के दौरान जब मृदुल ने बच्चों के बारे में पूछा तो गौरव ने साफ कहा – “मैं तो पिता बनना चाहता हूं, लेकिन मेरी पत्नी अभी बच्चा नहीं चाहती हैं।”
आकांक्षा चमोला क्यों नहीं चाहतीं बच्चा?
गौरव खन्ना ने अपनी वाइफ का पक्ष रखते हुए बताया कि आकांक्षा फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। उनका मानना है कि बच्चा होने से जिम्मेदारियां बढ़ जाएंगी, जिससे वह अपने सपनों और करियर पर ध्यान नहीं दे पाएंगी। गौरव ने कहा कि उन्होंने पत्नी की इस सोच को समझा और उनका पूरा साथ दिया है। हालांकि गौरव ने ये भी साफ किया कि दोनों ने ऐसा कोई वादा नहीं किया कि वे कभी बच्चा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा – “भविष्य में देखते हैं… लेकिन प्यार किया है तो निभाना भी पड़ेगा।”
कौन हैं आकांक्षा चमोला?
आकांक्षा चमोला टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और डांसर हैं। उन्होंने कई टीवी शोज़ में काम किया है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 3.2 लाख फॉलोअर्स हैं
गौरव खन्ना का यह खुलासा बिग बॉस हाउस में एक इमोशनल मोमेंट लेकर आया। फैन्स ने भी उनकी इस ईमानदारी और पत्नी के फैसले का सम्मान करने वाली सोच की सराहना की। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड्स में और कौन-कौन से खुलासे सामने आते हैं।