बिग बॉस 19 ग्रेंड फिनाले की डेट आई सामने,
जानें कब खत्म होगा शो
1 months ago Written By: ANJALI
टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस समय दर्शकों और मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह शो आमतौर पर अक्टूबर में शुरू होता रहा है, लेकिन इस बार मेकर्स ने इसे 24 अगस्त 2025 को लॉन्च किया। अब शो का एक महीना पूरा हो चुका है और फिनाले को लेकर अपडेट आने लगे हैं।
4 महीने तक चलेगा शो
बिग बॉस के 19वें सीजन को होस्ट सलमान खान ने प्रीमियर के समय ही यह ऐलान कर दिया था कि यह शो 4 महीने तक चलेगा। चूंकि शो अगस्त में शुरू हुआ है, इसलिए इसका ग्रैंड फिनाले दिसंबर 2025 में होने की संभावना है। बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमानित फिनाले की तारीख 5 दिसंबर 2025 है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसे आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है।
एविक्शन अपडेट
शो का एक महीना पूरा हो चुका है और अब तक सिर्फ दो एविक्शन दिखाए गए हैं। तीसरे हफ्ते में नगमा मिराजकर और नतालिया को डबल एविक्शन के तहत घर से बेघर होना पड़ा। चौथे हफ्ते में नेहल चुडासमा का एविक्शन दिखाया गया, लेकिन उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया। पहली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस बार शो 5 महीने तक चलेगा, लेकिन ठंडे रिस्पॉन्स के चलते मेकर्स इसे 105 दिनों में समाप्त कर सकते हैं। इस हिसाब से बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले दिसंबर की पहली हफ्ते में होना तय माना जा रहा है। बिग बॉस 19 दर्शकों को लगातार ड्रामा, गेम और ट्विस्ट से एंटरटेन करता रहेगा, और फिनाले तक दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर रहेगी।