आज से शुरु हो रहा टीवी का मोस्ट कॉट्रोवर्सियल शो,
जानें कहां देखें बिग बॉस 19 लाइव?
7 days ago
Written By: ANJALI
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) अपने सीजन 19 के साथ वापसी करने जा रहा है। सलमान खान की दमदार होस्टिंग और शो में होने वाले ड्रामा को लेकर फैंस हर बार की तरह इस बार भी काफी एक्साइटेड हैं।
कब होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर?
बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर रविवार, 24 अगस्त 2025 की रात को होगा। इस दिन से फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा और घर के अंदर कैद होने वाले कंटेस्टेंट्स की झलक भी मिलेगी।
कहां देखें बिग बॉस 19 लाइव?
टीवी टेलीकास्ट की बात करें तो शो रोजाना रात 10:30 बजे कलर्स टीवी (Colors TV) पर टेलीकास्ट होगा। वहीं दूसरी ओर ओटीटी स्ट्रीमिंग की बात करें तो इस बार मेकर्स ने टीवी से पहले जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर इसे उपलब्ध कराने का फैसला किया है। दर्शक हर दिन रात 9 बजे से एपिसोड देख सकेंगे। यानी, ओटीटी यूज़र्स को टीवी ऑडियंस से करीब डेढ़ घंटा पहले शो का मज़ा मिलेगा।
इस बार क्या होगा खास?
शो के इतिहास में पहली बार यह सीजन 5 महीने तक चलने वाला है। पहले बिग बॉस अक्टूबर से जनवरी तक आता था, लेकिन इस बार अगस्त से जनवरी 2026 तक फैंस को एंटरटेन करेगा। सलमान खान के साथ-साथ इस बार करण जौहर और फराह खान भी शो को होस्ट करते नजर आ सकते हैं।
क्यों है दर्शकों में उत्सुकता?
बिग बॉस का हर सीजन अपने विवाद, टास्क, लड़ाइयों और रोमांचक घटनाओं के कारण सुर्खियों में रहता है। ऐसे में बिग बॉस 19 के लंबे सीजन और नए ट्विस्ट्स को लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त जोश है। कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का यह सीजन सबसे बड़ा और सबसे लंबा साबित होने वाला है। अब देखना होगा कि इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट दर्शकों के दिल जीतते हैं और कौन शो में ड्रामा का तड़का लगाता है।