बिग बॉस 19 में होने वाली है इस शख्स की एंट्री,
पहलगाम हमले से है खास कनेक्शन
21 days ago
Written By: anjali
टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। सलमान खान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। मेकर्स ने तैयारियां तेज कर दी हैं और सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। हालांकि, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
चर्चा में आया हिमांशी नरवाल का नाम
इसी बीच एक नाम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है—हिमांशी नरवाल, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हैं। खबर है कि बिग बॉस 19 के मेकर्स ने उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया है।
पहलगाम हमले में खोया जीवनसाथी
अप्रैल महीने में हुए पहलगाम आतंकी हमले में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इन्हीं में शामिल थे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, जिन्हें आतंकियों ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह हमला उनकी शादी के महज एक महीने बाद हुआ था। विनय अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने पहुंचे थे, लेकिन यह खुशियों भरा सफर हमेशा के लिए अधूरा रह गया।
शो में आने को लेकर सस्पेंस बरकरार
अब चर्चा है कि हिमांशी नरवाल बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि, इस पर उनकी ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अगर वह शो में नजर आती हैं, तो यह न सिर्फ दर्शकों के लिए भावुक पल होगा, बल्कि उनके साहस और हिम्मत की कहानी को सामने लाने का भी मौका देगा।
दर्शकों की बढ़ी उत्सुकता
दर्शकों के बीच अब यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि क्या वाकई हिमांशी नरवाल इस सीजन का हिस्सा बनेंगी या नहीं। इसका खुलासा 24 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही होगा।