बिग बॉस के घर में मूवी नाइट बनी जंग का मैदान
कंटेस्टेंट्स के खुले राज
1 months ago Written By: ANJALI
बिग बॉस 19 का हर एपिसोड दर्शकों के लिए किसी न किसी नए ड्रामे से भरा होता है। इस सीज़न में झगड़े और बहसें अब आम हो चुकी हैं क्योंकि हर कंटेस्टेंट खुद को साबित करने और स्क्रीन टाइम पाने के लिए हर हद पार करने को तैयार है। घर के सदस्य दो ग्रुप्स में बंट चुके हैं और लगभग हर दिन टकराव देखने को मिलता है।
मूवी नाइट बनी जंग का मैदान
ताज़ा प्रोमो में मेकर्स ने दर्शकों को चौंकाने के लिए मूवी नाइट का आयोजन किया। लेकिन एंटरटेनमेंट की इस रात में भी विवाद से बचा नहीं जा सका। एक-दूसरे पर कमेंट करने की वजह से माहौल गरमा गया और मामला बहस से सीधा झगड़े तक पहुंच गया। इस दौरान बसीर अली, शहबाज़ बदेशा, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अमाल मलिक समेत कई कंटेस्टेंट्स इस ड्रामे के गवाह बने।
आवेज दरबार बनाम बसीर अली
प्रोमो का सबसे बड़ा हाईलाइट आवेज दरबार और बसीर अली की तीखी लड़ाई रही। दोनों इससे पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। बसीर ने एक बार फिर आवेज पर उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर को धोखा देने का आरोप लगाया और उनके चरित्र पर सवाल उठाए। वहीं आवेज ने भी पलटवार करते हुए बसीर और बाकी घरवालों से भिड़ने की कोशिश की और उन्हें ‘चोमू’ कह दिया। यह सुनकर बसीर भड़क उठे और आवेज पर जमकर कटाक्ष किए।
कंटेस्टेंट्स के खुलेंगे राज
बहस इतनी बढ़ गई कि आखिर में आवेज भावुक हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि घरवाले ऐसे मुद्दों को उठाकर खेल को गंदा बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिनकी कोई जरूरत नहीं है। प्रोमो साफ इशारा कर रहा है कि मूवी नाइट वाला एपिसोड बेहद धमाकेदार होने वाला है। इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स के छुपे हुए राज भी सामने आ सकते हैं, जिससे घर का माहौल और भी गर्म होने वाला है।