बिग बॉस 19 में एंट्री लेने पर इस स्टार ने किया रिएक्ट,
कई रिएलटी शोज में आ चुके है नजर
18 days ago
Written By: anjali
टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के शुरू होने में अब सिर्फ 12 दिन बाकी हैं और इस बीच कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि ‘अनुपमा’ फेम पारस कलनावत ने शो का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। अब ताज़ा खबर है कि करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ फेम रैपर रफ्तार ने भी बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने से मना कर दिया है।
रफ्तार ने खुद किया ऐलान
बीते कुछ समय से खबरें थीं कि मेकर्स ने ‘द ट्रेटर्स’ के कई सितारों को शो के लिए अप्रोच किया था, जिनमें पूरव झा, एलनाज नौरोजी, अपूर्वा मुखीजा और रफ्तार का नाम शामिल था। पूरव और एलनाज पहले ही मना कर चुके थे और अब रफ्तार ने भी ऑफर ठुकरा दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए साफ लिखा – "Bigg Boss 19 – NO" और अफवाहों पर विराम लगा दिया।
घर में होगा नया ‘असेंबली रूम’
बिग बॉस 19 के सेटअप में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार, शो में एक असेंबली रूम होगा जो पार्लियामेंट से इंस्पायर होगा। इस रूम में बहस, राशन वितरण और अन्य चर्चाएं होंगी। खास बात यह है कि इस बार कैप्टन नहीं होगा, बल्कि हर हफ्ते दो राजनीतिक दल बनाए जाएंगे जो घर के नेता के लिए एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे।
कब और कहां देख पाएंगे शो?
बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 से होगा। दर्शक इसे कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे।फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं खबरें ये भी आ रही है कि प्रीमियर से पहले एक बोनस एपिसोड भी आयेगा।