Big Boss 19 के लिए सलमान खान ले रहे है इतनी फीस,
सिर्फ तीन महीने तक करेंगे होस्ट
1 months ago
Written By: ANJALI
टीवी का सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है। शो के प्रीमियर में सिर्फ एक दिन बाकी है और दर्शकों की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है। घर की तस्वीरें, प्रीमियर एपिसोड से जुड़े अपडेट और कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। अब शो के होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
सलमान खान की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान बिग बॉस 19 के लिए 120 से 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। अगर शो की अवधि 15 हफ्ते मानी जाए तो भाईजान प्रति हफ्ते करीब 8 से 10 करोड़ रुपये ले रहे हैं।
पिछले सीजन की कमाई
सलमान खान बिग बॉस सीजन 4 से शो को होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस 18 में उन्होंने कथित तौर पर 250 करोड़ रुपये फीस ली थी, जबकि बिग बॉस 17 में उनकी फीस 200 करोड़ रुपये बताई गई थी।
सिर्फ तीन महीने तक होस्ट करेंगे
इस बार सलमान खान पूरे सीजन नहीं बल्कि सिर्फ तीन महीने ही शो को होस्ट करेंगे। इसकी वजह उनकी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग है। शो के बाकी दो महीनों की मेजबानी किसी और से कराई जाएगी। फिलहाल इस रेस में अनिल कपूर, फराह खान और रोहित शेट्टी के नाम सामने आ रहे हैं।