पूरे सीजन के लिए इविक्ट हुए ये दो कंटेस्टेंट,
बिग बॉस ने दी सजा
1 months ago Written By: ANJALI
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और बहस देखने को मिल रहे हैं, लेकिन अब मामला इतना बढ़ गया कि शो में हाथापाई तक हो गई। शहनाज गिल के भाई शहबाज और अभिनेता अभिषेक बजाज के बीच पहले गरमा-गरम बहस हुई और फिर दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ उठा दिए। स्थिति बिगड़ते देख बिग बॉस को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा।
अमाल मलिक और कुनिका के बीच बहस
शो का हालिया प्रोमो भी खूब चर्चा बटोर रहा है। इसमें इस हफ्ते के कैप्टन अमाल मलिक, कुनिका सदानंद को किचन में इंटरफेयर करने से रोकते नजर आते हैं। इस बात पर कुनिका भड़क गईं और दोनों के बीच जमकर बहस हुई। अमाल ने गुस्से में कहा कि वह तमीज से बात कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे उनका नौकर बन जाएं। इस टकराव ने पूरे घर का माहौल गर्मा दिया।
शहबाज-अभिषेक में हाथापाई
जब बहस बढ़ने लगी तो घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए। इसी दौरान अभिषेक बजाज की एक टिप्पणी पर शहबाज आपा खो बैठे और दोनों के बीच पहले जुबानी जंग और फिर हाथापाई हो गई। घरवाले दोनों को रोकते दिखे, लेकिन हालात बिगड़ चुके थे।
बिग बॉस का बड़ा फैसला
नियमों के मुताबिक शो में फिजिकल फाइट करना सख्त मना है। ऐसे में बिग बॉस ने कड़ा कदम उठाते हुए अभिषेक बजाज और शहबाज दोनों को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है।
वीकेंड का वार और डबल एविक्शन
इस हफ्ते वीकेंड का वार फराह खान ने सलमान खान की जगह होस्ट किया। इस दौरान सबसे ज्यादा फटकार कुनिका सदानंद, नेहल और बसीर अली को मिली। वहीं, इस हफ्ते शो से डबल एविक्शन हुआ और नगमा मिराजकर व नतालिया घर से बाहर हो गईं।