तान्या मित्तल का पर्दाफाश करने आ रही है ये कंटेस्टेंट,
बिग बॉस 19 में होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री
1 months ago
Written By: ANJALI
टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस वक्त जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। शो की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच हुए ड्रामे और बयानों ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। खासकर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) अपने विवादित स्टेटमेंट्स को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन अब बिग बॉस के घर में उनकी टक्कर की तैयारी हो चुकी है।
पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री
इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra) एंट्री करने वाली हैं। शाहरुख खान स्टारर फिल्म फैन में रिपोर्टर का किरदार निभा चुकीं शिखा ने खुद इस बात का खुलासा किया है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में वह नर्स की ड्रेस में नज़र आईं और खुशी से पैपराज़ी को मिठाई बांटती दिखीं।
तान्या मित्तल का करेंगी "इलाज"
शिखा ने साफ कर दिया है कि वह इस शो की "वाइल्डेस्ट कंटेस्टेंट" बनकर घर में जाएंगी। कोविड-19 महामारी के दौरान नर्स बनकर लोगों की सेवा कर चुकीं शिखा ने कहा कि बिग बॉस हाउस में उनका पहला फोकस तान्या मित्तल होंगी।तान्या के उस बयान पर शिखा ने कड़ा रिएक्शन दिया जिसमें तान्या ने कहा था कि "लड़कियां आगे बढ़ने के लिए पता नहीं क्या-क्या करती हैं। कोई भी साड़ी पहनने वाली या भजन करने वाली को काम नहीं देता।" इस पर शिखा ने पलटवार करते हुए कहा – "उन्होंने इंडस्ट्री की सारी लड़कियों पर सवाल उठाया है। उनके भजन-कीर्तन और अध्यात्म सबने देख लिए हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर कैमरा ऑन करके जो ब्लाउज-पेटीकॉट उतारकर करती हैं, वो कैसी स्प्रिचुअलिटी है?"
मृदुल तिवारी को लेकर दिया बयान
शिखा ने आगे मृदुल तिवारी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें बहुत प्यार से "बाबू" कहा था। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा – "अब मैं घर के अंदर जा रही हूं, देखते हैं मृदुल मुझे बाबू बुलाते हैं या नहीं।"
दर्शकों में उत्सुकता
शिखा मल्होत्रा की वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो का ड्रामा और भी दिलचस्प होने वाला है। अब देखना यह होगा कि तान्या मित्तल और शिखा की भिड़ंत बिग बॉस के घर का माहौल कितना गर्माती है और दर्शकों को कितना एंटरटेन करती है।