बिग बॉस 19 में जानिए शुरू होने की तारीख,
कंटेस्टेंट्स, थीम और फॉर्मेट में हुआ बदलाव
30 days ago
Written By: anjali
‘बिग बॉस 19’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी है: शो की रिलीज डेट, टाइमिंग, और थीम सब सामने आ चुकी है। साथ ही, इस बार के संभावित कंटेस्टेंट्स के नामों ने भी दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
कब से शुरू हो रहा है 'बिग बॉस 19'?
शो आधिकारिक रूप से 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। हर साल की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस’ ओटीटी पर पहले और टीवी पर बाद में प्रसारित होगा। जियो सिनेमा (OTT): रात 9 बजे, कलर्स टीवी: रात 10:30 बजे
कहां देख सकते हैं शो?
इस सीजन में फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव लाया गया है। अब दर्शक शो को 90 मिनट पहले जियो सिनेमा पर एक्सक्लूसिवली देख सकेंगे, और बाद में यह कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
जियो सिनेमा पर 24x7 लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी होगी।
कितनी देर चलेगा यह सीजन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 सीजन पिछले सीजन से लंबा होगा। जहां पहले शो 15 हफ्तों में खत्म हो जाता था, इस बार यह 20 से 22 हफ्तों तक चल सकता है। और हां, एक बार फिर सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगे।
संभावित कंटेस्टेंट्स कौन हैं?
हालांकि, मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन कुछ नाम चर्चा में हैं जो इस बार बिग बॉस हाउस का हिस्सा बन सकते हैं:
अपूर्वा मखीजा (The Rebel Kid)
खुशी दुबे
गौरव खन्ना
भाविका शर्मा
धनश्री वर्मा
मिस्टर फैजू
जन्नत जुबैर
धीरज धूपर
चित्रांशी ध्यानी
कनिका मान
हुनर हाली
हालांकि, यह केवल अटकलें हैं और वास्तविक लिस्ट शो शुरू होने के बाद ही सामने आएगी।
इस बार की थीम: ‘घरवालों की सरकार’
‘बिग बॉस 19’ इस बार नई थीम के साथ आ रहा है: "घरवालों की सरकार"।
इस थीम के तहत घर की सत्ता किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं रहेगी।
हर सदस्य की राय मायने रखेगी, और इससे घर में सत्ता संतुलन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
इस बदलाव के चलते झगड़े, रणनीतियां और गठबंधन पहले से ज्यादा दिलचस्प होने वाले हैं।