बिग बॉस 19 में मनाया जायेगा तान्या मित्तल का बर्थडे,
सलमान खान ने भेजा बकलावा
1 months ago Written By: ANJALI
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों में है। शो में हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं, तान्या मित्तल अपने रईसाना अंदाज़ और बेबाक बयानों के चलते घरवालों और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस हफ्ते का वीकेंड का वार उनके लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उनका जन्मदिन सेट पर सेलिब्रेट किया गया।
सलमान ने दी तान्या को बर्थडे विश
नए प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस हाउस में तान्या के बर्थडे पर खास इंतजाम किए गए। जैसे ही सलमान खान को इसके बारे में पता चला, उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा – "ओ हो… बॉस का बर्थडे है।" इसके बाद उन्होंने तान्या को बधाई दी और बर्थडे ट्रीट का ज़िक्र करते हुए पूछा – “आपको कोई आइडिया है कि ये बकलावा कहां से आया है?” इस पर तान्या ने तुरंत जवाब दिया – “शायद दुबई से।” उनका यह जवाब सुनकर सलमान मज़ाक उड़ाते हुए बोले – “नहीं… दुबई से नहीं, दांडा से।” उनकी यह बात सुनकर घरवाले हंसी से लोटपोट हो गए।
सलमान और तान्या की मजेदार नोकझोंक
प्रोमो में सलमान तान्या को छेड़ते हुए आगे कहते हैं – “वैसे टर्की वाले आपके घर के सामने बकलावा फैक्ट्री लगा रहे हैं। और जैसे ही घरवालों को पता चला, उन्होंने वो फैक्ट्री भी खरीद ली।” उनकी इस बात ने माहौल को और मजेदार बना दिया।
तान्या ने मांगा सलमान से गिफ्ट
जन्मदिन के मौके पर सलमान खान ने तान्या से पूछा कि वह किससे क्या गिफ्ट मांगना चाहेंगी। इस पर तान्या ने तुरंत कहा – “सबसे पहले मैं आपसे गिफ्ट मांगूंगी। प्लीज़ मना मत करना वरना मैं रोने लगूंगी।”
तान्या की इस बात पर सलमान मजाकिया अंदाज़ में जवाब देते हैं – “और मुझे बहुत फर्क पड़ेगा…”
वीकेंड का वार में होगा धमाल
तान्या मित्तल का बर्थडे एपिसोड दर्शकों के लिए एक खास तोहफ़ा साबित होगा। बिग बॉस 19 का यह वीकेंड का वार आज रात जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।