बिग बॉस 19 में इस हफ्ते नहीं नजर आयेंगे सलमान,
18 साल पुराना होस्ट आ रहा वापस
1 months ago
Written By: ANJALI
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है और इस दौरान घर के अंदर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कभी कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस, तो कभी हाथापाई—इस हफ्ते ड्रामा और विवाद लगातार सुर्खियों में रहे।
घर में हुआ घमासान
तीसरे हफ्ते में कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल की मां की परवरिश पर सवाल उठाकर विवाद खड़ा कर दिया। वहीं, शो में एंट्री लेते ही शहनाज गिल के भाई शाहबाज बदिशा ने हाथापाई शुरू कर दी, जिससे माहौल और गरमा गया। इसके अलावा फरहाना ने सलमान खान की फटकार के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आईं और अश्नूर कौर के टीवी करियर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
सलमान खान नहीं करेंगे वीकेंड का वार
आमतौर पर दर्शक वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन इस हफ्ते उन्हें निराशा होगी। दरअसल, सलमान खान इस हफ्ते शो को होस्ट नहीं करेंगे। वजह है उनकी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग, जिसकी झलक उन्होंने हाल ही में शेयर की थी।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी संभालेंगे कमान
इस हफ्ते सलमान खान की जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी वीकेंड का वार होस्ट करेंगे। दोनों सुपरस्टार्स अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन के लिए शो में एंट्री लेंगे। फिल्म में जहां दोनों ‘जॉली’ जज त्रिपाठी को कोर्टरूम में टक्कर देंगे, वहीं बिग बॉस हाउस में वे कंटेस्टेंट्स को सवालों के कटघरे में खड़ा करेंगे।
अरशद वारसी का पुराना रिश्ता
अरशद वारसी का बिग बॉस से पुराना नाता है। वे इस शो के पहले सीजन के होस्ट रह चुके हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट्स की गलतियों की पहचान कर उन्हें सजा देने का अनुभव उनके पास पहले से ही है। जबकि अक्षय कुमार का अंदाज थोड़ा सॉफ्ट हो सकता है, लेकिन अरशद का सख्त रवैया घरवालों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
डबल ट्रबल और एलिमिनेशन की चर्चा
दोनों जॉली के आने से घरवालों के लिए डबल ट्रबल पक्का है। चर्चा है कि इस बार शो में डबल एलिमिनेशन भी हो सकता है। नॉमिनेशन लिस्ट में आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नटालिया के नाम शामिल हैं।