बिग बॉस के घर पहुंची "सलमान की अंजली",
शो में बढ़ेगा इंटरटेंमेंट का डोज
1 months ago Written By: ANJALI
रियलिटी शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। सलमान खान का यह शो हर हफ्ते किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। खासकर वीकेंड का वार दर्शकों के लिए सबसे ज्यादा खास होता है क्योंकि इसमें सलमान खान के अंदाज के साथ-साथ ढेर सारी मस्ती और ड्रामा देखने को मिलता है।
काजोल और जीशु सेनगुप्ता का स्पेशल अपीयरेंस
इस रविवार बिग बॉस 19 के मंच पर अभिनेत्री काजोल और उनके को-स्टार जीशु सेनगुप्ता मेहमान बनकर पहुंचेंगे। दोनों अपनी आने वाली वेब सीरीज द ट्रायल 2 का प्रमोशन करेंगे, जो 19 सितंबर को स्ट्रीम होने वाली है। शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सलमान संग डांस और मस्ती
प्रोमो में जीशु, सलमान से कहते नजर आते हैं, “प्यार किया तो डरना क्या, एक बार रीक्रिएट हो जाए सर।” तभी काजोल मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “ये शानदार मौका है, जैकेट और टी-शर्ट निकाल दो।” इस पर सलमान खान मजाक करते हुए कहते हैं, “पहले हम वो करते हैं जो अजय करता है।” काजोल जवाब देती हैं, “क्या 1, 2, 3, 4?” इसके बाद मंच पर खूब हंसी-मजाक होता है और तीनों मिलकर स्टेप्स भी करते हैं।
एलिमिनेशन को लेकर सस्पेंस
वीकेंड का वार सिर्फ मस्ती तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इस दौरान एक कंटेस्टेंट घर से बेघर भी होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणित मोरे शो से बाहर हो सकते हैं। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट का दावा है कि नेहल चुडासमा को सीक्रेट रूम में भेजा जा सकता है। इस हफ्ते बसीर अली, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेशन में हैं।
शो में बढ़ी दर्शकों की एक्साइटमेंट
पिछले हफ्ते सलमान खान फिल्म की शूटिंग के चलते शो में नजर नहीं आए थे। लेकिन इस बार उनकी वापसी के साथ काजोल और जीशु सेनगुप्ता की एंट्री ने वीकेंड का वार एपिसोड को और भी खास बना दिया है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि घर से कौन बेघर होगा और कौन सीक्रेट रूम में जाएगा।