बिग बॉस 19 में खिल रहे है प्यार के नए फूल,
अमाल ने गाया तान्या के लिए गाना
1 months ago Written By: ANJALI
रियलिटी शो बिग बॉस 19 में आज रात वीकेंड का वार खास होने वाला है। घर के कंटेस्टेंट्स के लिए यह वीकेंड काफी रोमांचक और मजेदार साबित होने वाला है। सलमान खान इस एपिसोड में घरवालों को रियलिटी चेक देते नजर आएंगे, वहीं बाहर से एंट्री करने वालीं उर्फी जावेद घरवालों से उनके इशारों पर टास्क करवाती दिखाई देंगी।
उर्फी जावेद का मस्ती भरा टास्क
नए प्रोमो में उर्फी जावेद घरवालों को मजेदार टास्क करते दिख रही हैं। उन्होंने घरवालों को जोड़ों में बांटकर पूछा कि तीनों में से कौन सा रिश्ता सबसे पहले टूटेगा। इसमें ज्यादातर घरवाले अमाल और तान्या का नाम लेते दिखे। इस टास्क से साफ हुआ कि उर्फी अपने अंदाज में घरवालों के रिश्तों और केमिस्ट्री का सिंथेसिस कर रही हैं, जिससे घर में मनोरंजन का माहौल बना रहे।
अमाल और तान्या का रोमांटिक पल
टास्क के दौरान जब घरवालों ने अमाल और तान्या के सामने रखे दिल को तोड़ने की चुनौती दी, तो दोनों ने ऐसा होने से रोकने की कोशिश की। इस दौरान अमाल ने तान्या के लिए एक रोमांटिक गाना गाया और उनके साथ डांस भी किया। तान्या इस पल में शर्माती और ब्लश करती नजर आईं। उर्फी ने भी तान्या को इस पर कॉलबैक किया कि वह ब्लश करने लगी हैं।
फैंस के लिए रोमांचक मोमेंट
अमाल और तान्या का यह रोमांटिक पल देखकर फैंस के बीच कयास लगाने की बहस शुरू हो गई है कि शायद दोनों के बीच रिलेशनशिप की शुरुआत हो सकती है।कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का यह वीकेंड का वार मनोरंजन, रोमांस और मजेदार टास्क से भरपूर होने वाला है। फैंस इस एपिसोड के लिए बेहद उत्साहित हैं और हर मोमेंट को लेकर चर्चा कर रहे हैं।