लंबे बाल, चश्मा और खतरनाक अंदाज़… बॉबी देओल के इस लुक के पीछे क्या चल रहा है बड़ा प्लान,
जानकर चौंक जाओगे आप
12 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Bobby Deol New Look as Professor: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इस वक्त करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं। फिल्म ‘एनिमल’ की जबरदस्त सफलता के बाद उनके सितारे बुलंदियों पर हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक हर जगह बॉबी की डिमांड बढ़ गई है। वह लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं। हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उन्होंने अजय तलवार का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब बॉबी देओल ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
नए पोस्टर में दिखे प्रोफेसर White Noise के रूप में बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपना नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वे एकदम अलग और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। लंबे बाल, आंखों पर काला चश्मा और चेहरे पर रहस्यमयी एक्सप्रेशन ने फैंस को हैरान कर दिया है। पोस्टर के बैकग्राउंड में युद्ध के टैंक और हेलीकॉप्टर नजर आ रहे हैं, और उस पर लिखा है Coming Soon। इस प्रोजेक्ट में बॉबी प्रोफेसर White Noise का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा पॉपकॉर्न-पॉपकॉर्न ले आओ, शो शुरू होने वाला है। साथ ही उन्होंने 19 अक्टूबर की तारीख बताई है, जिस दिन इस रहस्यमयी प्रोजेक्ट से पर्दा उठेगा।
क्या फिल्म, सीरीज या एड? फैंस के बीच बढ़ा सस्पेंस फिलहाल बॉबी देओल ने यह साफ नहीं किया है कि उनका यह नया प्रोजेक्ट फिल्म है, वेब सीरीज है या कोई एड कैंपेन। लेकिन फैंस उनके इस लुक को देखकर बेताबी से इसका इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में आगलगा दे हैशटैग का इस्तेमाल किया है। इस पोस्ट पर राहुल देव और विंदु दारा सिंह जैसे सेलेब्स ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की। जानकारी के मुताबिक, शूटिंग के दौरान भी बॉबी इसी आउटफिट में नजर आए थे, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह किसी बड़े एक्शन प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकता है।
अल्फा और रणवीर सिंह के साथ नई फिल्म में भी नजर आएंगे बॉबी देओल की इस साल एक और बड़ी फिल्म अल्फा भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसे क्रिसमस पर लाने की योजना है। इसमें वे विलेन के रोल में दिखेंगे। फिल्म में आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और अनिल कपूर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा खबर है कि बॉबी जल्द रणवीर सिंह के साथ भी एक फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि मेकर्स ने फिलहाल प्रोजेक्ट की जानकारी गुप्त रखी है। अब 19 अक्टूबर को बॉबी देओल आखिर क्या धमाका करने जा रहे हैं, यह जानने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।