बॉलीवुड अभिनेता पंकज धीर का निधन,
सलमान खान सहित सितारों ने दी अंतिम विदाई
9 days ago Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। 1988 में बी.आर. चोपड़ा की महाकाव्य टीवी सीरीज ‘महाभारत’ में कर्ण की प्रतिष्ठित भूमिका से प्रसिद्धि पाने वाले पंकज धीर का बुधवार को 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से इंडस्ट्री में गहरा सन्नाटा छा गया। पंकज धीर का अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज़ स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर शाम 4:30 बजे किया गया।
सलमान खान और कई सितारों ने दी अंतिम विदाई पंकज धीर को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे। सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जया भट्टाचार्य, मुकेश ऋषि, कुशाल टंडन सहित कई नामी हस्तियां श्मशान घाट पहुंचीं। ‘महाभारत’ के सह-कलाकार भी इस दुख की घड़ी में मौजूद रहे। जयद्रथ की भूमिका निभाने वाले दीप ढिल्लन, द्रोणाचार्य के किरदार में रहे सुरेंद्र पाल, और अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिरोज खान ने भी अपने साथी कलाकार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा ‘चंद्रकांता’ में वीरेंद्र विक्रम सिंह का किरदार निभाने वाले शाहबाज खान भी पहुंचे। फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि संगठनों से FWICE के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी और CINTAA के मानद सचिव सुशांत सिंह ने भी शोक व्यक्त किया।
89 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में छोड़ी अमिट छाप पंकज धीर ने अपने लंबे अभिनय करियर में 89 से अधिक फिल्मों और टीवी शो में काम किया। वह अपने दमदार अभिनय और गहरी आवाज़ के लिए जाने जाते थे। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन की दुनिया में भी शानदार योगदान दिया। हाल ही में वह टीवी शो ‘अजूनी’ में नजर आए थे। इसके अलावा उनके चार और टीवी प्रोजेक्ट्स प्रीमियर के लिए तैयार थे।
कैंसर से जूझ रहे थे पंकज धीर जानकारी के अनुसार, पंकज धीर पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। परिवार और दोस्तों की देखभाल के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे निकेतन धीर, जो खुद भी बॉलीवुड अभिनेता हैं, पिता के निधन से गहरे सदमे में हैं। फिल्मी जगत के तमाम कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।