बॉलीवुड में भारत-पाकिस्तान मैच की झलक,
ओटीटी पर बिंज वॉच करें ये फिल्में
1 months ago Written By: ANJALI
एशिया कप 2025 का फाइनल आज दुबई में होने जा रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए यह दिन खास है। भारत-पाकिस्तान के मैच का रोमांच बॉलीवुड फिल्मों में भी कई बार दिखाया गया है। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनमें इन दोनों टीमों के मैच की झलक देखने को मिली है और जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से बिंज वॉच कर सकते हैं।
MS Dhoni: The Untold Story
सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस बायोपिक में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी दिखाई गई है। फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को भी दर्शाया गया है। सुशांत ने धोनी का किरदार निभाया है, जबकि कियारा आडवाणी साक्षी धोनी के रोल में नजर आईं। यह फिल्म आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Pyaar Ka Punchnama 2
कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भी भारत-पाकिस्तान का मैच दिखाया गया है। फिल्म के एक सीन में तीन दोस्त घर में बैठकर मैच का आनंद लेते हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच कर सकते हैं।
Kabhi Khushi Kabhi Gham
शाहरुख खान और काजोल की फैमिली ड्रामा फिल्म में भी भारत-पाकिस्तान के मैच का सीन है। फिल्म में जब भारत जीतता है, तो काजोल खुशी से डांस करती हैं। असल जिंदगी में भी भारत-पाकिस्तान की जीत पर लोग इसी तरह जश्न मनाते हैं। यह फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Bajrangi Bhaijaan
सलमान खान और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म में भी भारत-पाकिस्तान मैच की झलक है। एक सीन में पूरी फैमिली मैच देख रही होती है और तभी पता चलता है कि मुन्नी एक पाकिस्तानी बच्ची है। इसे आप जियो हॉटस्टार पर अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।
Kedarnath
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ में भी भारत-पाकिस्तान मैच का सीन शामिल है। फिल्म में सारा और सुशांत की पहली मुलाकात मैच के दौरान होती है और वे मिलकर भारत की जीत का जश्न मनाते हैं। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।
इन फिल्मों में भारत-पाकिस्तान मैच की झलक देखकर क्रिकेट और बॉलीवुड का मजा एक साथ लिया जा सकता है। आज के फाइनल के दिन इन फिल्मों को बिंज वॉच कर आप मैच का रोमांच दोहरी तरह से महसूस कर सकते हैं।