‘स्वदेश’ के गाने में दिखा यह ड्राइवर असल में है बड़ा सितारा,
शाहरुख खान संग किया था काम — जानिए कौन है ये कलाकार
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
फिल्म ‘स्वदेश’ का गाना ‘यूं ही चला चल राही’ तो आपको याद ही होगा। इस गाने में शाहरुख खान के साथ एक फकीर जैसे लुक में एक शख्स कैमपर वैन चलाते हुए नजर आता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि वह कोई आम ड्राइवर नहीं, बल्कि सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मकरंद देशपांडे हैं। अपने अतरंगी लुक और शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने वाले मकरंद देशपांडे हिंदी सिनेमा, थिएटर और निर्देशन — तीनों ही क्षेत्रों में बड़ा नाम हैं।
मकरंद देशपांडे का फिल्मी सफर मकरंद देशपांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में दमदार किरदार निभाए। ‘फरेब’, ‘घातक’, ‘सरफरोश’, ‘कंपनी’, ‘लाल सलाम’, ‘मकड़ी’, ‘डरना जरूरी है’, ‘चमेली’, ‘स्वदेश’ और ‘भोला’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। अब वे सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘जाट’ में नजर आने वाले हैं। मकरंद हर किरदार में इतनी गहराई से उतरते हैं कि उनका स्क्रीन टाइम चाहे जितना भी कम क्यों न हो, दर्शकों पर असर जरूर छोड़ जाता है।
एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन में भी माहिर मकरंद देशपांडे सिर्फ एक शानदार अभिनेता ही नहीं, बल्कि बेहतरीन डायरेक्टर और राइटर भी हैं। उन्होंने 2003 में फिल्म ‘दानव’ से निर्देशन की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘हनन’, ‘सोना स्पा’, ‘शाहरुख बोला खूबसूरत है तू’ और ‘शनिवार रविवार’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वे थिएटर की दुनिया का बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई नाटकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा और कई नाटक खुद लिखे भी हैं।
मकरंद की प्रेम कहानी जो अधूरी रह गई मकरंद देशपांडे की पर्सनल लाइफ किसी फिल्म से कम नहीं। एक समय वे मशहूर मराठी अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी के साथ रिश्ते में थे। दोनों की मुलाकात नाटक ‘सर सरला’ के दौरान हुई थी, जहां से उनका रिश्ता शुरू हुआ। दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन शादी नहीं हो सकी। बाद में सोनाली कुलकर्णी ने निर्देशक चंद्रकांत कुलकर्णी से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा चला नहीं। बाद में उन्होंने 2010 में नचिकेत पंतवैद्य से शादी की। वहीं मकरंद देशपांडे ने निवेदिता पोहांकर से विवाह किया और अब वे अपने निजी और पेशेवर जीवन दोनों में संतुलन के साथ आगे बढ़ रहे हैं।