2025 में बॉलीवुड में धमाल मचाने आ रही है ये जोड़ियां,
सिनेमाहाल में दिखेंगे कई नए चेहरे
1 months ago
Written By: anjali
बॉलीवुड अपने दर्शकों को लगातार कुछ नया और मनोरंजक देने की कोशिश में लगा रहता है। इस बार सिनेमा के पर्दे पर कुछ ऐसी नई जोड़ियां नजर आने वाली हैं, जिनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेगी। कार्तिक आर्यन और श्रीलीला से लेकर ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी तक, यहां जानिए उन सभी फ्रेश पेयर्स के बारे में जो जल्द ही आपको अपने एक्टिंग और रोमांस से मंत्रमुग्ध कर देंगी।
1. तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी – ‘धड़क 2’
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी फिल्म ‘धड़क 2’ में नजर आएगी। यह फिल्म तमिल हिट ‘परियेरम पेरुमल’ पर आधारित है और 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
2. अजय देवगन और मृणाल ठाकुर – ‘सन ऑफ सरदार 2’
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिखेगी। यह कॉमेडी-एक्शन फिल्म भी 1 अगस्त को रिलीज होगी।
3. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर – ‘परम सुंदरी’
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। ‘परम सुंदरी’ में पंजाबी और केरल की संस्कृतियों का कॉमिक टकराव दिखेगा। फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होगी।
4. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदना – ‘थामा’
मैडकॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदना की फ्रेश केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
5. धनुष और कृति सेनन – ‘तेरे इश्क में’
‘रांझणा’ के बाद धनुष एक बार फिर हिंदी सिनेमा में कृति सेनन के साथ ‘तेरे इश्क में’ में नजर आएंगे। यह एक इमोशनल लव स्टोरी होगी।
6. अनन्या पांडे और लक्ष्य – ‘चांद मेरा दिल’
करण जौहर के बैनर तले बनी ‘चांद मेरा दिल’ में अनन्या पांडे और लक्ष्य की जोड़ी एक मॉडर्न लव स्टोरी पेश करेगी।
7. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला – ‘आशिकी 3’
‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ श्रीलीला अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म का ऑफिशियल टाइटल अभी घोषित नहीं हुआ है।
8. टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा – ‘बागी 4’
‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा की एक्शन-पैक्ड जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने आ रही है।
9. ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी – ‘वॉर 2’
14 अगस्त को रिलीज होने वाली ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की स्टाइलिश जोड़ी स्क्रीन पर धूम मचाएगी।
इस साल बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फ्रेश जोड़ियां दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं। रोमांस, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इन फिल्मों में इन नए सितारों की जोड़ी कैसा जलवा दिखाती है, यह देखना दिलचस्प होगा।