एक ही नाम से 6 बार बनी ये फिल्में, फिर भी छापे नोट पर नोट और बनीं सुपरहिट,
3 में तो हीरो भी नहीं बदला
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बॉलीवुड में हर साल अलग-अलग जॉनर की फिल्मों की भरमार रहती है। एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, हॉरर और साइंस फिक्शन जैसी फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं। लेकिन हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं होती। ऐसे में कुछ फिल्में अपने नाम और कहानी के कारण दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं। ‘राज’ नाम की फिल्में इसके बेहतरीन उदाहरण हैं। पिछले 57 सालों में इस नाम से कुल 6 फिल्में बनीं और हर बार दर्शकों ने इन्हें सराहा।
‘राज’ (1967)
‘राज’ नाम से पहली फिल्म 1967 में बनी थी। इसमें राजेश खन्ना और बबिता लीड रोल में थे। रवींद्र दवे के निर्देशन में बनी यह फिल्म छोटे बजट में आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह काफी हिट रही। उस समय लगभग 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन बड़ी उपलब्धि माना जाता था।
‘राज’ (1981)
1981 में राज बब्बर और सुलक्षणा पंडित की फिल्म ‘राज’ रिलीज हुई। इसे हरमेश मल्होत्रा ने निर्देशित किया था। दिलचस्प बात यह थी कि फिल्म का नाम और हीरो दोनों ही ‘राज’ थे। यह फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई।
‘राज’ (2002)
तीसरी फिल्म 2002 में आई। बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की जोड़ी ने पर्दे पर तहलका मचा दिया। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे डरावनी फिल्मों में गिनी जाती है। करीब 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
‘राज - द मिस्ट्री कंटिन्यूज’ (2009)
2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनौत और अध्यन सुमन लीड रोल में थे। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कहानी और संगीत दोनों के लिए सराहा गया। 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 38 करोड़ रुपये की कमाई की।
‘राज 3’ (2012) और ‘राज - रिबूट’ (2016)
‘राज 3’ में बिपाशा बसु, इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में थीं। 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 69.73 करोड़ की कमाई कर हिट साबित हुई। वहीं ‘राज - रिबूट’ में इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा थे। यह पिछली फिल्मों की तुलना में कम सफल रही, लेकिन 31 करोड़ के बजट में 40.91 करोड़ रुपये की कमाई की ‘राज’ फिल्म सीरीज साबित करती है कि सही कहानी और नाम के जादू से दर्शकों का दिल हमेशा जीता जा सकता है।