कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने पैरेंट्स: बेटे के जन्म से गूंजा कौशल परिवार,
दादा शाम कौशल ने लिखा भावुक पोस्ट “रब दा शुक्रिया”
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब पैरेंटहुड की नई पारी शुरू कर चुके हैं। कपल ने 7 नवंबर 2025 को अपने पहले बच्चे एक बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी। जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने इस कपल पर शुभकामनाओं की बौछार कर दी।
शाम कौशल ने जताई दादा बनने की खुशी
विक्की कौशल के पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने भी दादा बनने की खुशी खुलकर जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर किया और लिखा “रब दा शुक्रिया... कल से भगवान का मेरे परिवार पर इतना मेहरबान रहने के लिए, जितना भी शुक्र कर रहा हूं, उनकी ब्लेसिंग्स के सामने कम है। भगवान बहुत दयालु हैं। उनकी कृपा मेरे बच्चों और सबसे जूनियर कौशल पर हमेशा बनी रहे।” शाम कौशल की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने पोते को “सबसे जूनियर कौशल” कहकर परिवार के इस नए सदस्य का खास अंदाज में स्वागत किया।
पूरे परिवार में खुशी का माहौल
अपने पोस्ट में शाम कौशल ने आगे लिखा “हम सब बहुत खुश हैं और खुद को बहुत ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं। दादा बनने का एहसास शब्दों से परे है। भगवान की कृपा सब पर बनी रहे। रब राखा। उनके इस पोस्ट पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं। इससे पहले विक्की के छोटे भाई सनी कौशल ने भी अपनी खुशी जताते हुए लिखा—“मैं चाचू बन गया!”
कपल ने फैंस से साझा की खुशखबरी
7 नवंबर को कैटरीना और विक्की ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था,“हमारी खुशियों का बंडल आ गया है। बहुत सारे प्यार और ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपने बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं। 7 नवंबर 2025 — कैटरीना और विक्की। ब्लेस्ड।” इस पोस्ट के बाद से ही दोनों को देश-विदेश से शुभकामनाएं मिलने लगीं। फैंस ने बच्चे की पहली झलक देखने की इच्छा भी जताई।
कौशल परिवार में जश्न का माहौल
विक्की-कैटरीना के घर बेटे के आगमन के बाद कौशल परिवार में खुशियों का माहौल है। कैटरीना फिलहाल मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। विक्की और कैटरीना दोनों ने मीडिया से फिलहाल प्राइवेसी की अपील की है।