स्वतंत्रता दिवस पर सनी देओल ने फैंस को दिया तोहफा,
जानें कब रिलीज होगी बॉर्डर 2
1 months ago
Written By: anjali
सनी देओल की देशभक्ति से भरी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं। 1997 में जे.पी. दत्ता द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर’ ने देशवासियों के दिल में देशभक्ति का ऐसा जज़्बा जगाया था कि अब 33 साल बाद इसका सीक्वल आने वाला है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और अब इसके रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस पर मिला तोहफा
15 अगस्त के खास मौके पर सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बॉर्डर 2’ का मोशन पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में वे सेना की वर्दी में, हाथ में हथियार लिए, पूरे जोश और देशभक्ति के अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। पहले यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह एक दिन पहले यानी 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कैप्शन में सनी ने लिखा – "हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे। फिर एक बार।"
स्टार कास्ट और डायरेक्शन
इस बार फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। सनी देओल के साथ फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी नज़र आएंगे। अहान और दिलजीत की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि वरुण धवन और सनी देओल अपनी शूटिंग जारी रखे हुए हैं। फिल्म में मेधा राणा, सोनम बाजवा और रश्मिका मंदाना के लीड रोल में होने की चर्चा है। कहानी इस बार भी रियल लाइफ हीरोज़ पर आधारित होगी।
बॉर्डर की सफलता और उम्मीदें
पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म को 7.9 IMDb रेटिंग मिली थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। अब दर्शकों की नज़रें ‘बॉर्डर 2’ पर हैं, यह देखने के लिए कि क्या यह फिल्म भी उतना ही बड़ा प्रभाव छोड़ पाएगी।