यूएई में 14 महीने से कैद काट रहा रिटायर्ड मेजर भाई, एक्ट्रेस ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा,
बोली- 'अंधेरी सुरंग...'
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों अपने परिवार को लेकर बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। दरअसल, उनकी याचिका पर सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने अपने भाई और भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली की रिहाई के लिए सरकार से मदद की मांग की। विक्रांत को सितंबर 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिरासत में लिया गया था। सेलिना का कहना है कि उनके भाई को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कारणों के चलते बिना किसी स्पष्ट सूचना के गिरफ्तार किया गया था।
कोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश
दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह यूएई में विक्रांत को प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व उपलब्ध कराए। साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि सेलिना और उनके भाई के बीच संपर्क सुनिश्चित किया जाए। कोर्ट ने मंत्रालय से इस पूरे मामले पर एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है।
एक साल से संपर्क नहीं हो पा रहा था परिवार
सेलिना ने अपनी याचिका में बताया कि उनका भाई 2016 से यूएई में रह रहा था और ‘एमएटीआईटीआई ग्रुप’ नामक कंपनी में काम करता था, जो ट्रेडिंग, रिस्क मैनेजमेंट और कंसल्टिंग सेवाओं में शामिल है। अभिनेत्री ने दावा किया कि पिछले साल सितंबर में उनके भाई को किडनैप कर हिरासत में लिया गया था और परिवार को अब तक उनकी कानूनी या शारीरिक स्थिति की कोई जानकारी नहीं दी गई। भारतीय दूतावास को भी बीते एक साल से इस मामले की जानकारी दी जा रही थी।
कोर्ट के फैसले के बाद मिली उम्मीद की किरण
सुनवाई के बाद सेलिना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अदालत के फैसले को “आशा की किरण” बताया। उन्होंने लिखा, “14 महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार मुझे अंधेरी सुरंग के अंत में रोशनी नजर आई। माननीय दिल्ली हाई कोर्ट ने मेरी याचिका पर नोटिस जारी किया है और सरकार से रिपोर्ट मांगी है। आप हमारे लिए लड़े हैं भाई, अब हमारी बारी है आपके लिए खड़े होने की।”
चौथी पीढ़ी के सैनिक परिवार से हैं सेलिना
सेलिना जेटली का परिवार भारतीय सेना से गहराई से जुड़ा रहा है। उनके पिता विक्रम कुमार जेटली सेना में कर्नल रह चुके हैं, जबकि उनके नाना कर्नल एरिक फ्रांसिस राजपूताना राइफल्स में सेवारत थे। उनका भाई विक्रांत भी भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्यरत रह चुका है। सेलिना ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें भारत सरकार पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनके भाई को सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।