रजनीकांत की फिल्म कुली पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची,
अब फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख पायेंगे
29 days ago
Written By: anjali
सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और अब सेंसर बोर्ड से इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।
सेंसर बोर्ड ने दिया ‘ए’ सर्टिफिकेट
फिल्म को सर्टिफिकेशन देने वाले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 'कुली' को एडल्ट कैटेगरी ('A' सर्टिफिकेट) में रखा है। इसका मतलब यह है कि फिल्म केवल 18 वर्ष और उससे ऊपर के दर्शकों के लिए ही उपयुक्त है। यह खबर सुनकर जहां एक ओर एक्शन लवर्स में उत्साह है, वहीं दूसरी ओर पारिवारिक दर्शकों और बच्चों के साथ फिल्म देखने की योजना बना रहे फैंस थोड़े निराश नजर आ रहे हैं।
14 अगस्त को होगी वर्ल्डवाइड रिलीज
फिल्म की निर्माता कंपनी सन पिक्चर्स ने पुष्टि की है कि 'कुली' 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी है, जो इससे पहले भी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।
100 से ज्यादा देशों में दस्तक देगी 'कुली''कुली' सिर्फ एक भारतीय नहीं, बल्कि इंटरनेशनल रिलीज के लिहाज से भी एक बड़ी फिल्म बनकर उभर रही है। हमसिनी एंटरटेनमेंट के सहयोग से फिल्म को 100 से ज्यादा देशों में रिलीज किया जाएगा, जिससे यह किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय रिलीज़ में से एक बन सकती है।
स्टारकास्ट में दिखेगा सुपरस्टार्स का जलवा
'कुली' में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे नामी सितारे नजर आएंगे। आमिर खान का रोल फिल्म में काफी अहम माना जा रहा है, जो फिल्म की कहानी में बड़ा ट्विस्ट ला सकता है।
म्यूजिक और तकनीकी टीम भी शानदार
फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जो लोकेश कनगराज के साथ उनकी लगातार चौथी फिल्म है। सिनेमैटोग्राफी की कमान गिरीश गंगाधरन ने संभाली है, जबकि एडिटिंग फिलोमिन राज ने की है।
क्या पारिवारिक दर्शकों के लिए झटका है 'ए' सर्टिफिकेट?
रजनीकांत की फिल्मों का बड़ा दर्शक वर्ग फैमिली ऑडियंस होती है, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल होते हैं। ऐसे में 'कुली' को 'ए' सर्टिफिकेट मिलना उनके लिए एक झटका हो सकता है, क्योंकि अब वे बच्चों को लेकर थिएटर नहीं जा पाएंगे। हालांकि एक्शन और थ्रिल पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह एक परफेक्ट मसाला एंटरटेनर साबित हो सकती है।
रजनीकांत की 'कुली' पहले से ही दर्शकों के बीच हाई बज़ बना चुकी है और अब इसके 'ए' सर्टिफिकेट व इंटरनेशनल स्केल पर रिलीज की खबर ने फिल्म को और भी खास बना दिया है। 14 अगस्त को यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी — और देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या नया रिकॉर्ड बनाती है।