‘द फैमिली मैन 3’ का क्रेज़ दुनियाभर में,
फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
मनोज बाजपेयी की मशहूर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के पिछले दो सीजन दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रहे। सीजन 1 और 2 के बाद फैंस लगातार तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। पिछले चार सालों से दर्शक अपडेट्स पाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट कर रहे हैं, मेकर्स को मेल भेज रहे हैं और हर पोस्ट पर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। फैंस की इस बढ़ती मांग ने अब केवल भारत तक ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में ‘द फैमिली मैन 3’ को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है। यह जोश अब सोशल मीडिया पर भी साफ नजर आ रहा है, चाहे वह मनोज बाजपेयी, शारीब हाशमी या राज-डीके की टीम की पोस्ट्स हों।
कल होगा रिलीज डेट का खुलासा मेकर्स ने हाल ही में ‘द फैमिली मैन 3’ को लेकर एक वीडियो साझा किया है। इसमें सीरीज की रिलीज डेट का हिंट दिया गया है, लेकिन फाइनल घोषणा के लिए दर्शकों को एक और दिन इंतजार करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे सीजन की रिलीज डेट का खुलासा 28 अक्टूबर को किया जाएगा।
सीजन 3 की स्टारकास्ट तीसरे सीजन में भी मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा जयदीप अहलावत, निमरत कौर, शारिब हाशमी, प्रियामणी, अशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग जैसी स्टारकास्ट सीरीज का हिस्सा हैं। यह जासूसी और एक्शन से भरपूर सीरीज फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज सीरीज के लेखन का काम राज-डीके और सुमन कुमार ने किया है, जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने दिए हैं। निर्देशन भी राज-डीके की जोड़ी संभाल रही है, जिसमें सुमन कुमार और तुषार सेठ डायरेक्टर के रूप में साथ हैं। ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और इसे भारत समेत दुनिया के 240 से ज्यादा देशों में देखा जा सकेगा। इस बार भी फैंस को एक्शन, थ्रिल और इमोशन का पूरा पैकेज देखने को मिलेगा। तीसरे सीजन का इंतजार खत्म होने वाला है और दर्शक इसे एक बार फिर स्क्रीन पर धमाकेदार अंदाज में देख सकेंगे।