‘दे दे प्यार दे 2’ की स्टारकास्ट की फीस का खुलासा: अजय देवगन ने ली 40 करोड़,
रकुल प्रीत सिंह को मिले इतने रुपये
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की बहुचर्चित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ इस शुक्रवार यानी 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। ट्रेलर में दिखाए गए मजेदार डायलॉग्स और मेटा रेफरेंस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब जब दर्शकों का उत्साह चरम पर है, तो एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस रोमांटिक कॉमेडी सीक्वल के कलाकारों ने कितनी फीस ली है।
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फीस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आशीष के किरदार में नजर आएंगे। वे फिल्म के मुख्य हीरो हैं और रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इसके लिए 40 करोड़ रुपये लिए हैं। इस रकम के साथ वे फिल्म के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कलाकार बन गए हैं। वहीं, रकुल प्रीत सिंह दोबारा आयशा के रोल में नजर आएंगी। वह फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनकी फीस अजय देवगन की तुलना में काफी कम है। उन्हें 4.5 करोड़ रुपये की रकम दी गई है। इस तरह दोनों की फीस में लगभग 10 गुना का अंतर है।
बाकी कलाकारों की कमाई रिपोर्ट के अनुसार, इस बार फिल्म में आर. माधवन आयशा के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने इस किरदार के लिए 9 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। वहीं उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी, यानी आयशा की मां का रोल निभा रही गौतमी कपूर को 1 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। फिल्म में जावेद जाफरी भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं। बताया गया है कि उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अलावा मीजान जाफरी भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, हालांकि उनकी फीस का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी ‘दे दे प्यार दे 2’ साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इस बार कहानी में कुछ नए ट्विस्ट और फ्रेश चेहरे शामिल हैं, जैसे आर. माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और इशिता दत्ता। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, जबकि पटकथा लव रंजन और तरुण जैन ने लिखी है। इसे टी-सीरीज़ और लव फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। पहली फिल्म का बजट करीब 78 करोड़ रुपये था और उसने बॉक्स ऑफिस पर 143 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। अब देखना यह होगा कि इसका यह सीक्वल दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।